मध्यप्रदेश का मोस्ट वांटेड आनंद यादव UP में मारा गया, जौनपुर पुलिस ने किया एनकाउंटर

16-March-2023

जौनपुर, 16 मार्च 2023। मध्यप्रदेश का कुख्यात इनामी बदमाश आनंद सागर यादव (Anand Yadav) जौनपुर पुलिस के साथ 16 मार्च 2023 को एनकाउंटर में मारा गया। आनंद यादव एमपी के सतना का इनामी बदमाश था। वह जिलेदार गिरोह से जुड़ा था और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी सक्रिय था।

हाल ही में इस गिरोह ने सतना शहर में शराब कारोबारी के मुनीम की हत्या कर 22 लाख रुपए की लूट की थी। इस लूट में सतना के अलावा यूपी के शूटर भी शामिल थे। एनकाउंटर के दौरान यूपी पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को गिरफ्तार भी किया है।

जौनपुर पुलिस ने जानकारी दी कि आतंक का पर्याय बन चुके सुभाष यादव गिरोह का अपराधी आनंद यादव गुरुवार 16 मार्च 2023 की सुबह पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारा गया। एमपी के सतना में 6 मार्च 2023 को इसी गैंग ने मुनीम की हत्या कर 22 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

इसमें एमपी पुलिस द्वारा इनाम घोषित किया गया था। बक्सा थाना एरिया के हाईवे रोड के पास अलीगंज क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एमपी पुलिस भी शामिल थी।  

दो पिस्टल व स्विफ्ट डिजायर कार बरामद

मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ SSP अजय पाल शर्मा के नेतृत्व में आनंद सागर यादव का एनकाउंटर हुआ। पुलिस ने बदमाश के पास से दो पिस्टल और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है। जानकारी के मुताबिक मृतक बदमाश आनंद ने वाराणसी, आजमगढ़ और जौनपुर में कई घटनाओं को अंजाम दिया था। उसके खिलाफ रंगदारी, डकैती और हत्या के कई मामले दर्ज हैं। सतना पुलिस ने आनंद सागर पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। 

जिलेदार गैंग ने कराई थी 22 लाख की लूट

सतना के एसपी आशुतोष गुप्ता ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि शहर के सर्किट हाउस चौराहे के समीप सेंट्रल बैंक के सामने 6 मार्च को दिनदहाड़े गोली मारकर शराब कंपनी के मुनीम की हत्या और 22 लाख रुपये की लूट मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पकड़े गए आरोपियों में मनीष सिंह पिता अमरजीत उर्फ उमेश बरगाही (24) निवासी सोनवर्षा कोटर हाल निवासी दुर्गा नगर नई बस्ती, गौरव सिंह बरगाही पिता सतीश सिंह बरगाही (28) निवासी रैगांव सिंहपुर और दीपनारायण उर्फ दीपक पिता आदित्य पांडेय (32) निवासी सोहास कोटर सतना शामिल हैं। ये तीनों सहयोगी की भूमिका में थे।

यूपी के शातिर अपराधी जिलेदार सिंह उर्फ जेडी और रामपुर के अपराधी दीपक सिंह पटेल उर्फ दीपू के साथ मिलकर वारदात की गई थी । आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि मनीष सिंह ने जेडी और यूपी से आए उसके शूटर साथियों को रैगांव स्थित अपने घर में ठहराया था।

उनके खाने-पीने का बंदोबस्त गौरव बरगाही ने किया था जबकि दीपनारायण ने रेकी में मदद की थी और घटनास्थल पर बैकअप सपोर्ट के लिए मौजूद रहा था। वारदात में 11 आरोपी शामिल थे। 

जौनपुर से सतना आए थे लुटेरे

पुलिस ने बताया कि हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देने छह आरोपी यूपी के केराकत जौनपुर से आए थे। इन सबका सरगना जिलेदार उर्फ जेडी उर्फ छोटू यादव पिता मुरली यादव (35) निवासी जेंडलपुर थाना महाराजगंज जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश था।

उसने अपने साथी सुभाष यादव पिता घुरहू यादव (35 वर्ष) निवासी बंबावन देवरिया थाना गड्डी केराकत जौनपुर, शिवम उर्फ पोनू सरोज पिता सत्यदेव सरोज (23 वर्ष) निवासी पचवार जौनपुर, आनंद सागर यादव पिता सूबेदार यादव निवासी उसरापुर पुचवार जौनपुर, नीलेश उर्फ नीलू यादव पिता जनार्दन यादव (22 वर्ष) निवासी शबुद्दीनपुर केराकत जौनपुर और अभिषेक निषाद पिता विनोद निषाद (23 वर्ष) निवासी बंबावन देवरिया थाना गड्डी केराकत जौनपुर को सतना बुलाया था।

Related News
thumb

निष्पक्ष पत्रकारिता के मिशाल थे डा. आरके विद्यार्थी : राजा अनिल प्रताप

पल्टन बाजार स्थित विद्यार्थी कैंपस में पत्रकार, डाक्टर व समाजसेवी डा. आरके विद्यार्थी की प्रथम पुण्यतिथि संस्कार दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम...


thumb

प्रतापगढ़ में डंपर से टकराकर आग का गोला बनी कार, दो की मौत

सोमवार 6 मई 2024 को तड़के प्रतापगढ़ में बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार और डंपर की आमने सामने हुई टक्कर के बाद कार में आग लग गई। कार में पांच लोग...


thumb

बसपा ने आखिरी क्षण में पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का ट...

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बीच एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। बसपा ने आखिरी क्षण में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह क...


thumb

राजा भइया के सहारे रायबरेली में राहुल को घेरेगी भाजपा, शाह ने बनाया...

उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की हाई प्रोफाइल सीट बनी रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को घेरने के लिए भारतीय जनता पार्ट...


thumb

प्रतापगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरसिंह प्रकाश मिश्रा का निधन

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरसिंह प्रकाश मिश्रा का 4 मई 2024 को निधन हो गया। वे पिछले कुछ माह से अस्वस्थ थे। नरसिंह प्र...


thumb

रायबरेली में रोडवेज़ बस से कुचलकर दरोगा की मौत

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान फ्लाइंग स्क्वायड टीम के दरोगा को रोडवेज बस ने कुचल दिया जिससे उसकी ...