सालेम इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम

06-May-2024

रायपुर।  सोमवार 6 मई 2024 को सीआईएससीई (काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। इसमें राजधानी के द रेडियंट वे, राजकुमार कालेज, सालेम  इंग्लिश स्कूल और सेंट जेवियर स्कूल के परीक्षार्थियों ने जबरदस्त परफार्मेंस किया है । इन स्कूलों के होनहारों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर स्कूल का परिणाम प्रतिशत बेहतर बनाया है। ज्यादातर स्कूलों में शत-प्रतिशत परिणाम रहा है।

सीआईएससीई के रिजल्ट में एक बार फिर से राजधानी रायपुर में स्थित सालेम इंग्लिश स्कूल के मेधावियों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। 10वीं साइंस में स्कूल के रौनव सोम ने 95 फीसदी अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा 10वीं साइंस में अनुकल्प मिश्रा ने 93.40 फीसदी और पल्लवी तिवारी ने 91.60 फीसदी अंक प्राप्त किया है। 

10वीं कामर्स में नौमी नायक ने 89.60, सचिन साहू ने 82 और अवनीश शुक्ल तथा ईशान लालवानी दोनों ने 81.80 फीसदी अंक हासिल किया है। इसी तरह 12वीं साइंस में मेहल राठौड ने 81.25, श्रुति सिंह ने 80.25 और कृतिका सिंह ने 77 फीसदी अंक हासिल किया। 12वीं कामर्स में जानवी रुपवानी ने 84, जसकरन सिंह ने 76.50 और हरदमनदीप सिंह ने 76 फीसदी अंक हासिल करके स्कूल में नाम रोशन किया। इस बार काउंसिल ने आधिकारिक रूप से कोई मेरिट जारी नहीं की है। स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रुपिका लारेंस ने सभी बच्चों को बधाई दी है। 

Related News
thumb

द्रुतगामी मन, बंधन व मोक्ष का कारण

कहते है कि, मन विधाता की अनुपम देन है। चंचलता और स्वच्छंदता मन की नैसर्गिक विशेषता होती है। मानव जीवन के तीन आयामों में शरीर, प्राण व मन की गणना की...


thumb

भारत एवं विश्व में 15 मई का इतिहास

भारतीय एवं विश्व इतिहास में 15 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ इस प्रकार है। History of 15 May in India and the world



thumb

कर्म ही जीवन की भविष्य निधि

जिस प्रकार सृष्टि का प्रवाह अनादि है, वैसे ही कर्मों का प्रवाह भी अनादि है। अनादि काल से जीव का कर्म के साथ सम्बन्ध चला आ रहा है, इन दोनों का अस्ति...


thumb

थमती खेती, बढ़ता पलायन, खतरे में खाद्य सुरक्षा

साल 2008 के बाद से वैश्विक भूमि की कीमतें दोगुनी हो गई हैं, जबकि मध्य यूरोप में कीमतों में तीन गुना वृद्धि देखी जा रही है। ज़मीन की कीमतों में यह उ...


thumb

रस्किन बॉन्ड को दिया गया साहित्य अकादेमी का सर्वोच्च सम्मान

साहित्य अकादेमी का सर्वोच्च सम्मान महत्तर सदस्यता शनिवार 11 मई 2024 को अंग्रेजी के प्रख्यात लेखक और विद्वान रस्किन बॉन्ड को प्रदान की गयी । Sahitya...