पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने चारभुजानाथ और श्रीनाथजी के किए दर्शन

28-May-2022

राजसमंद (ASR24NEWS)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने शनिवार 28 मई 2022 को राजस्थान के गढ़बोर में चारभुजानाथ और नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन किए। जशोदाबेन दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर करेड़ा से राजसमंद सीमा में दाखिल हुईं। इसके बाद करीब 2.15 मिनट बाद देवगढ़ रोड होते हुए गढ़बोर स्थित चारभुजा नाथ मंदिर पहुंची और दर्शन किए। जशोदा बेन ने चारभुजाजी के चरणों में नतमस्तक होकर देश के कल्याण की कामना की। दर्शन के समय सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। 

पुजारी सत्यनारायण पंचोली ने माथे पर चरणामृत और केसर लगाया। जब जशोदाबेन ने चारभुजाजी के इतिहास के बारे में पूछा तो पुजारी मितलाल ने 5000 साल पहले पांडवों द्वारा स्थापित कृष्ण की मूर्ति के बारे में बताया। जशोदाबेन के साथ परिवार के सदस्य, पूर्व पंचायती राज मंत्री कलूलाल गुर्जर, प्रधान करेडा के सुकलाल गुर्जर भी थे।

दर्शन के बाद मंदिर परंपरा के अनुसार जसोदाबेन को साड़ी और घूंघट लपेटकर चारभुजानाथ की प्रतिमा भेंट कर जसोदाबेन का स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान पुजारी परिवार के सदस्य व पूर्व सरपंच नाथूलाल गुर्जर व पूर्व उप जिला प्रमुख मदनलाल गुर्जर सहित सरपंच विकास दवे व प्रकाश टेलर व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

दर्शन के बाद वे स्थानीय गोवर्धन सराय में कुछ देर रुकीं और जलपान किया। जशोदाबेन ने पूर्व सरपंच नाथूलाल गुर्जर से कहा कि यह उनका पहली बार गढ़बोर का दौरा है। जशोदाबेन दोपहर 2.50 बजे चारभुजा से रवाना हुईं। वह नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने भगवान श्रीनाथजी की उठाई हुई झांकी देखी। मंदिर की परंपरा के अनुसार, उन्हें लपेटकर और श्रीजी को प्रसाद चढ़ाकर उनका स्वागत किया गया। जिसके बाद उन्होंने न्यू कॉटेज में कुछ देर आराम किया और फिर गुजरात के लिए रवाना हो गईं।

Related News
thumb

झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री के निजी सचिव के घर मिले 20 करोड़ रूपये

लोकसभा चुनाव के बीच बड़ी खबर सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड की राजधानी रांची के विभिन्न इलाकों में 6 मई 2024 को छापेमारी की। झारखंड...


thumb

नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब कार सेवा डेरा के प्रमुख की हत्या

नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब कार सेवा डेरा, उत्तराखंड के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। साइकिल से आये दो अपराधियों ने हत्या को ...


thumb

मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रुप में देखने के लिए स्वामी विजया...

नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रुप में देखने के लिए स्वामी विजयानंद ने 11 दिनों तक विशिष्ठ अनुष्ठान करने का निश्चय किया है। Swami Vijaya...


thumb

हल्द्वानी में स्थिति सामान्य, मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश, बाहरी इलाको...

उत्तराखंड के हल्द्वानी प्रकरण में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने शनिवार 10 फरवरी 2024 को मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी कर दिए। शुक्रवार को मुख्य सचिव राध...


thumb

अपराधी कुणाल ने अमन की हत्या के लिए प्रतापगढ़ के रितेश यादव को दी थ...

झारखण्ड के धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या की जांच कर रही पुलिस पूरी साजिश के खुलासे के करीब पहुंच गई है। aman singh murder story


thumb

खूंखार अमन सिंह के खौफ से कांपता था धनबाद

शूटर अमन सिंह ने धनबाद के एक पुलिस इंस्पेक्टर और होटवार के जेलर को भी जान से मारने की धमकी दी थी। पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में जब अमन ...