फर्जी दस्तावेज पर शिक्षक बनी ममता कुमारी गिरफ्तार

22-February-2023

गोरखपुर, 22 फरवरी 2023। पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शिक्षिका बनी ममता कुमारी (Mamta Kumari) को मंगलवार 21 फरवरी 2023 की सुबह गिरफ्तार किया है। 16 नवंबर 2022 को ही उसके खिलाफ गुलरिहा थाने में आपराधिक शिकायत दर्ज करायी गयी थी। आरोपों की पुष्टि होने के बाद बीएसए ने पांच महीने पहले उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया था। 


जानकारी के अनुसार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अमित चौहान ने गुलरिहा थाने में बर्खास्त शिक्षिका ममता कुमारी के खिलाफ जाली दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने का मामला दर्ज कराया था। तहरीर में अमित ने लिखा है कि देवरिया जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी ममता कुमारी को फर्जी दस्तावेजों के जरिए नौकरी मिली थी। 


जांच में आरोप की पुष्टि होने के बाद बेसिक शिक्षाधिकारी ने 13 सितंबर 2022 को उन्हें बर्खास्त कर दिया। एसपी उत्तरी मनोज अवस्थी ने बताया कि दर्ज मामले में आरोपी बर्खास्त शिक्षिका को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 


बता दें जिले में अब तक 87 फर्जी शिक्षकों को नौकरी से निकाला जा चुका है, उनके वेतन की वसूली के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जानकारी के मुताबिक  फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नगर निगम के स्कूलों में शिक्षक बनने वाले 87 लोगों को बेसिक शिक्षा विभाग ने बर्खास्त कर दिया है।


इन सभी के खिलाफ आपराधिक आरोप भी दर्ज किए गए हैं । हालांकि अब तक न तो सभी फर्जी शिक्षकों को गिरफ्तार किया जा सका है और न ही वेतन के नाम पर ठगे गए 38 करोड़ रुपये की वसूली की जा सकी है। 


विभाग ने सभी फर्जी शिक्षकों से वसूली रिपोर्ट वित्त विभाग को भेज दी है। बीएसए आरके सिंह ने कहा कि फर्जी शिक्षकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है। सभी के वेतन की वसूली की रिपोर्ट वित्त विभाग को सौंप दी गई है।

Related News
thumb

मुगलसराय में सेफ्टी टैंक की गैस की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में वाराणसी से सटे चंदौली जिले में मुगलसराय कोतवाली इलाके में 8 मई 2024 की रात बडी घटना घट गयी। यहां सेफ्टी टैंक की सफाई के दौरान जहरी...


thumb

निष्पक्ष पत्रकारिता के मिशाल थे डा. आरके विद्यार्थी : राजा अनिल प्रताप

पल्टन बाजार स्थित विद्यार्थी कैंपस में पत्रकार, डाक्टर व समाजसेवी डा. आरके विद्यार्थी की प्रथम पुण्यतिथि संस्कार दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम...


thumb

प्रतापगढ़ में डंपर से टकराकर आग का गोला बनी कार, दो की मौत

सोमवार 6 मई 2024 को तड़के प्रतापगढ़ में बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार और डंपर की आमने सामने हुई टक्कर के बाद कार में आग लग गई। कार में पांच लोग...


thumb

बसपा ने आखिरी क्षण में पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का ट...

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बीच एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। बसपा ने आखिरी क्षण में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह क...


thumb

राजा भइया के सहारे रायबरेली में राहुल को घेरेगी भाजपा, शाह ने बनाया...

उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की हाई प्रोफाइल सीट बनी रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को घेरने के लिए भारतीय जनता पार्ट...


thumb

प्रतापगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरसिंह प्रकाश मिश्रा का निधन

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरसिंह प्रकाश मिश्रा का 4 मई 2024 को निधन हो गया। वे पिछले कुछ माह से अस्वस्थ थे। नरसिंह प्र...