छत्तीसगढ़ में 7 लोकसभा सीटों पर मतदान दल पहुंचे

06-May-2024

रायपुर। देश में 18वीं लोकसभा के गठन के लिए मंगलवार 7 मई 2024 को तीसरे चरण में होने जा रहे चुनाव में छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य में लोकसभा का चुनाव संपन्न हो जाएगा। इसके पहले प्रथम चरण में बस्तर और द्वितीय चरण में कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा सीट पर मतदान हो चुका है। मतगणना 4 जून को होगी। सोमवार को सभी सात लोकसभा सीटों के लिए मतदान दलों को रवाना किया गया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान दल पहुंच चुके हैं। मतदान प्रक्रिया पूरी कराये जाने को लेकर मतदान दल बेहद उत्साहित हैं। 


इन सीटों पर होगा मतदान

  • सरगुजा (एसटी)
  • रायगढ़ (एसटी)
  • जांजगीर चांपा (एससी)
  • कोरबा
  • बिलासपुर
  • दुर्ग
  • रायपुर

168 उम्मीदवार मैदान में

सभी सात लोकसभा सीटों पर कुल 168 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 142 पुरुष और 26 महिला उम्मीदवार हैं। सरगुजा से 10, रायगढ़ से 13, जांजगीर चांपा से 18, कोरबा से 27, बिलासपुर से 37, दुर्ग से 25 और रायपुर से 38 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 


13901285 मतदाता 

सभी लोकसभा सीटों पर कुल 13901285 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 6333121 पुरुष और 6967544 महिला मतदाता हैं। 302 तृतीय लिंग मतदाता है।  सभी सात लोकसभा सीटों में कुल 15701 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें 15587 मूल और 14 सहायक मतदान केन्द्र शामिल हैं। विधानसभा वार मतदाताओं की संख्या पर नजर डालें तो सरगुजा में 1819347, रायगढ़ में 1838547, जांजगीर चांपा में 2056047, कोरबा में 1618864, बिलासपुर में 2102687, दुर्ग में 2090414 और रायपुर में 2375279 मतदाता हैं। 


मुख्यमंत्री पैतृक गांव में डालेंगे वोट

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार को अपने पैतृक गांव जशपुर जिले के बगिया में मतदान करेंगे। श्री साय ने छत्तीसगढ़ की जनता से मतदान में शामिल होने की अपील की है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रात: 08:35 बजे रायपुर से अपने गृह ग्राम बगिया के लिए रवाना होंगे। वो गांव के प्राथमिक शाला बूथ क्रमांक 49 में सपरिवार मतदान करेंगे। श्री साय प्रात: 10:05 बजे से शाम 04:10 बजे तक अपने निज निवास बगिया में रहेंगे और क्षेत्र के लोगों के साथ मेल-मुलाकात करेंगे। सायं 04:15 बजे सीएम साय वापस राजधानी रायपुर के लिए रवाना होंगे।


देश के 93 सीटों पर मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार 7 मई को देश की 93 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। तीसरे फेज में गुजरात की गांधी नगर, महाराष्ट्र की बारामती सीट, मध्य प्रदेश की राजगढ़ सीट और यूपी की मैनपुरी पर सभी की नजर रहेगी। क्योंकि गांधीनगर में चुनावी मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार अमित शाह और कांग्रेस कैंडिडेट सोनल पटेल के बीच है। वहीं बारामती में सुनेत्रा पवार और सुप्रिया सुले के बीच होगा। राजगढ़ सीट पर दिग्विजय सिंह और रोडमल नागर, जबकि मैनपुरी में डिंपल यादव और जयवीर सिंह के बीच सीधा मुकाबला है।


Related News
thumb

नन्हीं बिटिया इनाया को हेलीकाप्टर में घुमाएंगे विष्णुदेव

ओडिशा प्रवास से रायपुर लौटने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पुलिस ग्राउंड हेलीपैड में एक नन्हीं बच्ची से मुलाकात हुई। उन्होंने जब बच्ची का ना...


thumb

महिला के पेट में था 10 किलो का ट्यूमर, सिम्स अस्पताल ने दी नई जिंदगी

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित सिम्स अस्पताल को एक बड़ी कामयाबी मिली है। निजी अस्पतालों से थक हार कर सिम्स पहुंची एक ग्रामीण महिला का सफल ऑपरे...


thumb

सोनम गर्ग ने 95.60% अंक प्राप्त कर GEMS टॉप किया

लड़कियों ने CBSE की कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं में लड़कों को फिर से पीछे छोड़ दिया, जबकि उत्तीर्ण प्रतिशत और 90 और 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त ...


thumb

रंग बिरंगी छतरियां पाकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के चेहरे खिले

हिंदी परिषद, सालेम इंग्लिश स्कूल के‌‌ विद्यार्थियों ने श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में शाला के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए एक सम्मान समारोह का आयो...


thumb

मदर्स-डे पर अवाम ए हिन्द ने जरूरतमंदों को कराया भोजन, बांटे फल

अवाम-ए-हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी ने निर्धन, असहाय, जरूरतमंदों के प्रति अपने नैतिक जिम्मेदारी व दायित्वों के निर्वहन कर संस्था द्वारा निरंतर संचालित ...


thumb

हुनर तथा व्यक्तित्व विकास के लिए अदाणी फाउण्डेशन ने लगाया समर कैंप

अदाणी फाउंडेशन द्वारा जिले के तमनार ब्लॉक में छह दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। ग्राम खम्हरिया, ढोलनारा, मिलूपारा व करवाही के सामुदायिक भवन में...