केवल एक सामाजिक सुरक्षा योजना पर निर्भर रहना नाकाफी : मोहंती

04-May-2024

नई दिल्ली। पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दीपक मोहंती ने एक मजबूत सेवानिवृत्ति कोष के निर्माण के लिए केवल एक सामाजिक सुरक्षा योजना पर निर्भर रहने को नाकाफी कहा है ।

उन्होंने कॉर्पोरेट के साथ सेवानिवृत्ति योजना पर आयोजित गोलमेज सम्मेलन में वृद्ध समाज और बढ़ती जीवन प्रत्याशा (लाइफ एक्सपेक्टेंसी) से जुड़े जरूरी मुद्दों पर भी रोशनी डाली। उन्होंने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) द्वारा दी जाने वाली दक्षता, पारदर्शिता और रिटर्न के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उनका कहना था कि कॉरपोरेट्स से एनपीएस को अपनाने पर विचार करने के लिए आग्रह किया जा रहा है, ताकि कर्मचारियों को एनपीएस में शामिल होने के लिए एक मंच प्रदान किया जा सके। साथ ही कॉरपोरेट्स में एनपीएस की लागू होने की दर बढ़ाने के लिए उन्हें शिक्षित और प्रेरित किया जा सके।

एनपीएस 1 जनवरी 2004 या उसके बाद कार्यबल में शामिल होने वाले केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों (सशस्त्र बलों को छोड़कर) के लिए शुरू की गई थी। एनपीएस 1 मई 2009 से स्वैच्छिक आधार पर सभी नागरिकों के लिए खोल दी गई, जिसमें कॉर्पोरेट क्षेत्र के लोग भी शामिल हो गए। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए अटल पेंशन योजना (एपीवाई) 1 जून 2015 को शुरू की गई थी।

27 अप्रैल, 2024 तक, एनपीएस और एपीवाई के कुल सब्सक्राइबर 7.38 करोड़ से अधिक हो गए थे। प्रबंधित कुल संपत्ति (एयूएम) 11.80 लाख करोड़ तक पहुंच गई है, और अब कॉरपोरेट सहित समूचे निजी क्षेत्र में एनपीएस के सदस्यों की संख्या 55 लाख से अधिक है।

Related News
thumb

एयरटेल और गूगल क्लाउड ने लंबी अवधि के लिए करार किया

भारती एयरटेल और गूगल क्लाउड ने भारतीय कारोबारियों को क्लाउड सॉल्यूशन प्रदान करने के लिए दीर्घकालिक सहयोग करार किया है। इस करार के तहत एयरटेल के ग्र...


thumb

पीईकेबी को लगातार चौथे साल पांच सितारा खदान का खिताब

भारत सरकार के कोयला मंत्रालय द्वारा खदानों के संचालन प्रणाली, पर्यावरण सुरक्षा व सुरक्षा इंतजामों तथा नये उपकरणों के उपयोग इत्यादि कठिन मापदंडों मे...


thumb

भारत और घाना के बीच डिजिटल सुधार उपायों पर हुआ एमओयू

भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग में अपर सचिव, अमरदीप सिंह भाटिया के नेतृत्व में भारत से सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने घाना...


thumb

भारत और नाइजीरिया मुद्रा निपटान प्रणाली समझौते को शीघ्र अंतिम रूप द...

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त सचिव अमरदीप सिंह भाटिया के नेतृत्व में भारत से सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, नाइजीरिया संघीय ...


thumb

शक्ति पंप्स ने हासिल किया अब तक का सबसे ज्यादा रेवेन्यू और प्रॉफिट

सोलर स्टेनलेस-स्टील सबमर्सिबल पंप, प्रेशर बूस्टर पंप, पंप-मोटर्स, कंट्रोलर और इनवर्टर सहित अन्य उत्पादों के अग्रणी निर्माता शक्ति पंप्स (इंडिया) ल...