फाइलेरिया से पीड़ित चंद्रिका प्रसाद लोगों को दवा सेवन के लिए कर रहे प्रेरित

24-February-2024

अमेठी। फाइलेरिया बीमारी के साथ लगभग 20 साल से जी रहे हैं। अब तो कुछ भी नहीं कर पाते हैं । दवा के सहारे ही जीवन कट रहा है । जीवन बोझ बन गया है लेकिन मैं नहीं चाहता कि कोई और भी ऐसा जीवन जीये व फाइलेरिया ग्रसित हो । यह सोचकर मैं फाइलेरिया पेशेंट प्लेटफॉर्म से दो महीने पहले जुड़ा । यह कहना है ब्लॉक जामो के कटारी गाँव के रहने वाले 60 वर्षीय चंद्रिका प्रसाद का।


चंद्रिका बताते हैं कि फाइलेरिया का इलाज कई जगह करवाया । होम्योपैथिक दवा,  खाई, झाँड़-फूँक कराया  लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ । दिसम्बर महीने में संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) के लोग आए और उन्होंने जानकारी दी कि फाइलेरिया मच्छर से होने वाला रोग है और इस रोग से बचने के लिए उपाय है कि मच्छर से बचें  और फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन करें । फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन कराने के लिए जिले में 10 से 28 फरवरी तक अभियान चलेगा ।


फाइलेरिया पेशेंट प्लेटफ़ॉर्म से जुड़कर इस अभियान में सहयोग कर सकते हैं और लोगों को फाइलेरियारोधी दवा का सेवन करवाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं ।  यह जानकारी मेरे लिए बिल्कुल नई थी कि फाइलेरिया से बचना है तो साल में एक बार फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन करना | इससे मुझे यह लगा कि मुझे लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन करने के लिए प्रेरित करना चाहिए और मैं पेशेंट प्लेटफ़ॉर्म से जुड़ गया ।


जिला मलेरिया अधिकारी शेषधर द्विवेदी बताते हैं कि सीफॉर द्वारा जनपद के तीन ब्लॉक गौरीगंज, जामो और  जगदीशपुर में फाइलेरिया पेशेंट प्लेटफ़ॉर्म बनाया गया है जिससे  चंद्रिका प्रसाद सहित कई फाइलेरिया रोगी जुड़े हैं । यह रोगी 10 फरवरी से शुरू हुए आईडीए अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता के साथ घर–घर जाकर लोगों को दवा खिला रहे हैं ।


जो लोग फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करने से मना कर रहे हैं उन्हें यह लोग अपनी फाइलेरिया प्रभावित अंग दिखाकर और आपबीती सुनाकर दवा का सेवन करने के लिए तैयार कर रहे हैं । अब तक चंद्रिका प्रसाद ने ऐसे 45 लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करवाया है जो कि पहले दवा सेवन से इंकार कर चुके थे । इसके साथ ही वह आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का सहयोग  250 लोगों को फाइलेरियारोधी दवा का सेवन करवाने में सहयोग कर चुके हैं ।


Related News
thumb

मुगलसराय में सेफ्टी टैंक की गैस की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में वाराणसी से सटे चंदौली जिले में मुगलसराय कोतवाली इलाके में 8 मई 2024 की रात बडी घटना घट गयी। यहां सेफ्टी टैंक की सफाई के दौरान जहरी...


thumb

निष्पक्ष पत्रकारिता के मिशाल थे डा. आरके विद्यार्थी : राजा अनिल प्रताप

पल्टन बाजार स्थित विद्यार्थी कैंपस में पत्रकार, डाक्टर व समाजसेवी डा. आरके विद्यार्थी की प्रथम पुण्यतिथि संस्कार दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम...


thumb

प्रतापगढ़ में डंपर से टकराकर आग का गोला बनी कार, दो की मौत

सोमवार 6 मई 2024 को तड़के प्रतापगढ़ में बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार और डंपर की आमने सामने हुई टक्कर के बाद कार में आग लग गई। कार में पांच लोग...


thumb

बसपा ने आखिरी क्षण में पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का ट...

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बीच एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। बसपा ने आखिरी क्षण में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह क...


thumb

राजा भइया के सहारे रायबरेली में राहुल को घेरेगी भाजपा, शाह ने बनाया...

उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की हाई प्रोफाइल सीट बनी रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को घेरने के लिए भारतीय जनता पार्ट...


thumb

प्रतापगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरसिंह प्रकाश मिश्रा का निधन

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरसिंह प्रकाश मिश्रा का 4 मई 2024 को निधन हो गया। वे पिछले कुछ माह से अस्वस्थ थे। नरसिंह प्र...