रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप खेलेगी टीम इंडिया

30-April-2024

भारतीय टीम का एलान, पंत के साथ सैमसन होंगे दूसरे विकेट कीपर

नई दिल्ली। आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया खेलती दिखेगी। वहीं, हार्दिक पांड्या उपकप्तानी करते दिखेंगे। टीम में दो विकेटकीपर शामिल किए गए हैं। इनमें ऋषभ पंत और संजू सैमसन शामिल हैं। वहीं, केएल राहुल को टीम से बाहर कर दिया है।

राहुल पिछले टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के हिस्सा थे। टी20 विश्व कप की शुरूआत एक जून से वेस्टइंडीज-अमेरिका की सह-मेजबानी में हो रही है। फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। टीम को लेकर कप्तान रोहित शर्मा और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर दो मई को शाम चार बजे मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे। 


भारतीय टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान। 


विकेटकीपर के तौर पर पंत और सैमसन

विकेटकीपर के तौर पर चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत और संजू सैमसन को मौका दिया है। कार दुर्घटना के बाद से वापसी करते हुए पंत ने इस आईपीएल में शानदार फॉर्म दिखाया है। वहीं, सैमसन के प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान की टीम आईपीएल 2024 अंक तालिका में शीर्ष पर है।

इसके साथ ही राहुल, जितेश और ईशान जैसे विकेटकीपर्स के बीच दौड़ की कयासों पर भी विराम लग गया। वहीं, दिनेश कार्तिक को भी मौका नहीं दिया गया है। पिछले टी20 विश्व कप 2022 में कार्तिक स्क्वॉड का हिस्सा थे। 


पांच जून को पहला मैच

भारतीय टीम अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरूआत पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगी। यह मैच न्यूयॉर्क के नसऊ काउंटी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर नौ जून को टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ महा मुकाबला खेलेगी। इसके बाद 12 जून को भारत को यूएसए और 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलना है।  

Related News
thumb

क्रिकेट संघ बिलासपुर की अंडर 16 टीम घोषित, आर्यन बने कप्तान

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा ट्रॉयल बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में लिया गया था ,जिसमें 73 ख...


thumb

यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दपूमरे बिलासपुर की पूनम ने जीता स्वर्ण पदक

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर की महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी पूनम ने फिर अपने देश का परचम पूरे विश्व में लहराया है । Poonam won gold medal in Youth ...


thumb

गुकेश ने टोरंटो में शतरंज टूर्नामेंट जीतकर रच दिया इतिहास

17 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने टोरंटो में आयोजित शतरंज कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही वह 40 साल पहले महान गैरी ...


thumb

स्मार्ट सिटी की शानदार जीत, श्रवण कुमार बने मैन ऑफ़ द मैच

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सुभाष स्टेडियम में लोकसभा निर्वाचन 2024 के स्वीप कार्यक्रम के तहत 14 अप्रैल को अंतर विभागीय स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता...


thumb

सालेम इंग्लिश स्कूल की छात्रा रिकिशा ने जीता स्विमिंग चैंपियनशिप का...

सीआईएससी रीजनल स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित राजकुमार कॉलेज में किया गया। यह आयोजन 8 अप्रैल 2024 को हुआ। सीआईएससी र...