हनीट्रैप कर कारोबारी से 80 लाख रुपये लूटने वाली यूट्यूबर गिरफ्तार

06-December-2022

नई दिल्ली, 6 दिसम्बर 2022 । दिल्ली पुलिस ने एक कारोबारी को हनीट्रैप कर उससे 80 लाख रुपये लूटने वाले एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। नमरा कादिर (Namra Qadir) नाम के इस यूट्यूबर ने एक प्राइवेट कंपनी के मालिक को रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी थी।


कादिर को सोमवार  5 दिसम्बर 2022 को दिल्ली से गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। कादिर का पति और मामले में सह आरोपी मनीष उर्फ ​​विराट बेनीवाल फिलहाल फरार है। पुलिस का कहना है कि उसकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।


पुलिस ने बताया कि कादिर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उसे रिमांड पर ले लिया गया है। पीड़ित से लिए गए पैसे और सामान की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। उसके पति को भी जल्द ही ढूंढ कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। नमरा कादिर 22 साल की हैं और यूट्यूब पर उनके 6.17 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। उसके खिलाफ बादशाहपुर के 21 वर्षीय दिनेश यादव ने अगस्त में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कादिर और उसके पति ने अंतरिम जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया।


कोर्ट द्वारा इस याचिका को खारिज करने के बाद उसके खिलाफ नोएडा सेक्टर 50 थाने में 26 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस रिपोर्ट में लिखा था कि कादिर और बेनीवाल दिल्ली के शालीमार गार्डन के रहने वाले हैं।


चैनल पर बिजनेस को प्रमोट करने 2 लाख रुपये मांगे

विज्ञापन फर्म चलाने वाले कारोबारी दिनेश ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले वह कादिर के संपर्क में आया था। तब पति बेनीवाल भी साथ थे। कादिर ने अपने चैनल पर अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए 2 लाख रुपये मांगे।


दिनेश ने बताया, कुछ दिनों बाद कादिर ने मुझसे कहा कि वह मुझे पसंद करती हैं और शादी करना चाहती हैं। उसके बाद हम दोनों अच्छे दोस्त बन गए। अगस्त में, मैं कादिर और बेनीवाल के साथ क्लब गया, जहां उन्होंने रात के लिए एक कमरा बुक किया। अगली सुबह जब मैं उठा, तो कादिर ने मुझसे सभी बैंक कार्ड और स्मार्ट वॉच मांगी। उसने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने उसकी बात नहीं मानी तो वह मुझे रेप के झूठे मामले में फंसा देगी।


दिनेश के मुताबिक, दोनों ने मिलकर उससे 80 लाख रुपए से ज्यादा रुपए और गिफ्ट आइटम लिए। जब दिनेश ने यह बात अपने पिता को बताई तो वह उसे पुलिस में शिकायत कराने ले गए।

Related News
thumb

सनटेक इंजीनियरिंग मुंबई में करेगा दादा साहेब फाल्के टेक्नीशियन अवॉर्ड

सनटेक इंजीनियरिंग कंपनी मुंबई में फिल्म अवॉर्ड करने जा रही है। दादा साहेब फाल्के के नाम से मुंबई में बहुत सारे अवॉर्ड होते रहते है। पर आज तक पर्दे ...


thumb

झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री के निजी सचिव के घर मिले 20 करोड़ रूपये

लोकसभा चुनाव के बीच बड़ी खबर सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड की राजधानी रांची के विभिन्न इलाकों में 6 मई 2024 को छापेमारी की। झारखंड...


thumb

नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब कार सेवा डेरा के प्रमुख की हत्या

नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब कार सेवा डेरा, उत्तराखंड के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। साइकिल से आये दो अपराधियों ने हत्या को ...


thumb

मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रुप में देखने के लिए स्वामी विजया...

नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रुप में देखने के लिए स्वामी विजयानंद ने 11 दिनों तक विशिष्ठ अनुष्ठान करने का निश्चय किया है। Swami Vijaya...


thumb

हल्द्वानी में स्थिति सामान्य, मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश, बाहरी इलाको...

उत्तराखंड के हल्द्वानी प्रकरण में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने शनिवार 10 फरवरी 2024 को मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी कर दिए। शुक्रवार को मुख्य सचिव राध...


thumb

अपराधी कुणाल ने अमन की हत्या के लिए प्रतापगढ़ के रितेश यादव को दी थ...

झारखण्ड के धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या की जांच कर रही पुलिस पूरी साजिश के खुलासे के करीब पहुंच गई है। aman singh murder story