रायपुर और महासमुंद में बाइक चोरी कर रहा था दिनेश, पुलिस ने पकड़ा तो खुला राज

15-April-2024

रायपुर। दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।


इसके साथ ही एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की एक विशेष टीम का गठन कर वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर पकड़ने हेतु भी लगाया गया है। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की विशेष टीम द्वारा वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के संबंध में मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन करने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी इस संबंध में सूचना एकत्र कर वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर पकड़ने के प्रयास किये जा रहे थे। 


14 अप्रैल 2024 को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की विशेष टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत गंजपारा देशी शराब भठ्ठी के पास एक व्यक्ति दोपहिया वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गंज को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।


एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति एवं वाहन की पतासाजी करते हुए चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम दिनेश देवदास निवासी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा दिनेश देवदास से वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा गोल-मोल जवाब देकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास करते हुए वाहन के संबंध में किसी प्रकार का कोई भी कागजात या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।


टीम के सदस्यों द्वारा दिनेश देवदास से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा वाहन को चोरी का होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा चोरी की अन्य वाहनों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा रायपुर सहित महासमुंद के अलग-अलग स्थानों से कुल 13 नग दोपहिया वाहन चोरी कर छिपाकर रखना बताया गया। 


आरोपी दिनेश देवदास को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की कुल 13 नग दोपहिया वाहन जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।आरोपी से जप्त चोरी की दोपहिया वाहन में थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 507/23, आरंग में अपराध क्रमांक 281/24, खरोरा में अपराध क्रमांक 208/21, कोतवाली में अपराध क्रमांक 31/24, 211/22, खमतराई में अपराध क्रमांक 501/23, न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 238/21, गंज में अपराध क्रमांक 272/23, 262/23, गोलबाजार में 71/23, जी.आर.पी थाना रायपुर में अपराध क्रमांक 23/24 तथा जिला महासमुंद के अलग-अलग थानों में अपराध क्रमांक 138/24 तथा 180/24 में आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध है।

 

आरोपी दिनेश देवदास शातिर दोपहिया वाहन चोर है जिसके विरूद्ध रायपुर एवं बलौदाबाजार के अलग-अलग थानों में दोपहिया वाहन चोरी सहित आर्म्स एक्ट एवं मारपीट के 01 दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है जिसमें आरोपी जेल निरूद्ध रह चुका है।  कार्यवाही में निरीक्षक दीपक पासवान थाना प्रभारी गंज, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी परेश पाण्डेय, सउनि प्रेमराज बारिक, प्र.आर. अभिषेक सिंह, आर. संतोष सिन्हा, टीकम साहू, राकेश पाण्डेय, अभिषेक ठाकुर तथा थाना गंज से प्र.आर. प्रेम वर्मा, राजेश निषाद, आर. कमर आलम एवं सौरभ यादव की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

Related News
thumb

छत्तीसगढ़ में 7 लोकसभा सीटों पर मतदान दल पहुंचे

देश में 18वीं लोकसभा के गठन के लिए मंगलवार 7 मई 2024 को तीसरे चरण में होने जा रहे चुनाव में छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके साथ ही...


thumb

मतदान करने वालों के लिए लाहोटी ज्वेलर्स ने दिया अनोखा आफर

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मतदान करने वालों के लिए लाहोटी ज्वेलर्स ने अनोखा आफर दिया है। यह आफर अक्षय तृतीया तक रहेगा। लाहोटी ज्वेलर्स के संचा...


thumb

छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों में दूर होगी लो-वोल्टेज की समस्या

छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में उत्पन्न लो-वोल्टेज की समस्या जल्द दूर की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि जहां कहीं भी...


thumb

अदाणी फाउंडेशन 10 गांवों के सरकारी स्कूल भवनों का कर रहा कायाकल्प

छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड में अदाणी फाउंडेशन द्वारा सामाजिक सहभागिता के अंतर्गत 10 ग्राम पंचायतों के स्कूलों में बाला पेंट...


thumb

अवाम ए हिन्द ने किया श्रमवीरों का सम्मान

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस पर संस्था, अवाम-ए-हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी ने श्रमवीरों का सम्मान किया। संस्थापक, मो. सज्ज...


thumb

तस्वीर को यादगार बनाने फोटोग्राफर को विषय की समझ होना जरूरी

अग्रसेन महाविद्यालय में पत्रकारिता विभाग द्वारा 2 मई 2024 को फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने रायपुर सहित अन्...