जनभागीदारी से ही सफल किया जा सकता है आपदा प्रबंधन:चन्द्र भूषण

24-September-2023

ललितपुर। जनभागीदारी से ही आपदा प्रबंधन को सफल किया जा सकता है। उक्त बातें उत्तर प्रदेश  ललितपुर जिले में विकास खण्ड मड़ावरा सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय विकास खण्ड स्तरीय वज्रपात सुरक्षा जागरूकता विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी चन्द्र भूषण प्रताप ने कही। उपजिलाधिकारी न्यायिक राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि वज्रपात सुरक्षा के संबंध में जन-जन को प्रशिक्षित करना इस कार्यक्रम का उद्वेश्य है।


तहसीलदार नरेश चन्द्र ने कहा की हम सभी वज्रपात सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक सुरेश पाण्डेय द्वारा आपदा प्रबंधन की अवधारणा, आपदा प्रबंधन हेतु संस्थागत ढांचा, राष्ट्रीय, राज्य व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की आपदा प्रबंधन एवं जोखिम न्यूनीकरण में भूमिका के बारे में जानकारी दी गई।


वज्रपात के कारण, लक्षण, रोकधाम, पूर्व चेतावनी व संचार व्यवस्था के बारे जानकारी दी साथ ही साथ प्रारंभिक चेतावनी प्रसार के संबंध में दामिनी एवं सचेत एप के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी प्रतिभागियों के मोबाईल फोन में यह एप डाऊनलोड कराया गया। यह एप आकाशीय बिजली के बारे में हमें 7, 14 और 21 मिनट पूर्व लाल, पीले और नीले रंग के माध्यम से कैसे 20 से 40 किलोमीटर के क्षेत्र की सूचना उपलब्ध कराता है। यह प्रैक्टिकल कराकर दिखाया गया।


प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित जिला आपदा विशेषज्ञ आरती सिंह ने सभी का आह्वान किया की आइए हम सब मिलकर जनजागरुकता के मध्यम से इस क्षेत्र में वज्रपात से होने वाली जनहानी को कम करने में अपना योगदान दें।प्रशिक्षण कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी सौरभ कुमार बरनवाल, एडीओ पंचायत पंकज कुमार शर्मा एवं फायर सर्विस टीम सहित विकास खण्ड स्तरीय सभी अधिकारी, कर्मचारी व पंचायत सहायक, रोजगार सहायक, समूह सखी आदि ने प्रतिभाग किया।


प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों व अतिथियों के प्रति प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर पंकज मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला समन्वयक संदीप बबलानी, श्रीराम यादव एवं विकास खण्ड कार्यालय के सभी स्टाफ का विशेष योगदान रहा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से कार्यदायी संस्था टाईम्स सेंटर फॉर लर्निंग लिमिटेड, लखनऊ द्वारा ललितपुर में वज्रपात सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम फेज-2 के अंतर्गत आयोजित किया गया।

Related News
thumb

निष्पक्ष पत्रकारिता के मिशाल थे डा. आरके विद्यार्थी : राजा अनिल प्रताप

पल्टन बाजार स्थित विद्यार्थी कैंपस में पत्रकार, डाक्टर व समाजसेवी डा. आरके विद्यार्थी की प्रथम पुण्यतिथि संस्कार दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम...


thumb

प्रतापगढ़ में डंपर से टकराकर आग का गोला बनी कार, दो की मौत

सोमवार 6 मई 2024 को तड़के प्रतापगढ़ में बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार और डंपर की आमने सामने हुई टक्कर के बाद कार में आग लग गई। कार में पांच लोग...


thumb

बसपा ने आखिरी क्षण में पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का ट...

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बीच एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। बसपा ने आखिरी क्षण में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह क...


thumb

राजा भइया के सहारे रायबरेली में राहुल को घेरेगी भाजपा, शाह ने बनाया...

उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की हाई प्रोफाइल सीट बनी रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को घेरने के लिए भारतीय जनता पार्ट...


thumb

प्रतापगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरसिंह प्रकाश मिश्रा का निधन

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरसिंह प्रकाश मिश्रा का 4 मई 2024 को निधन हो गया। वे पिछले कुछ माह से अस्वस्थ थे। नरसिंह प्र...


thumb

रायबरेली में रोडवेज़ बस से कुचलकर दरोगा की मौत

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान फ्लाइंग स्क्वायड टीम के दरोगा को रोडवेज बस ने कुचल दिया जिससे उसकी ...