चुनाव के दौरान बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे नक्सली : सुंदरराज

01-May-2024

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-कांकेर सीमा क्षेत्र के अबूझमाड़ में मंगलवार 30 अप्रैल 2024 को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो महिलाओं समेत दस नक्सली मारे गए। मुठभेड़ स्थल से एके 47 समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नक्सली चुनाव के दौरान किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इस संबंध में अधिकारियों को पुख्ता खुफिया इनपुट मिला था। इसी खुफिया जानकारी के आधार पर नक्सलियों के खिलाफ यह ऑपरेशन चलाया गया। 

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पी. सुंदरराज ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा अबूझमाड़ के ताकामेटा इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं।

इसमें शंकर, ललिता और रूपी समेत कट्टरपंथी कैडरों की मौजूदगी की भी जानकारी मिली थी। खुफिया इनपुट में कहा गया है कि नक्सली चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने की योजना बना रहे हैं। जैसे ही पुलिस को यह सूचना मिली तो सुरक्षा बलों को बुलाया गया। 

ऑपरेशन के लिए एसटीएफ और डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड की एक संयुक्त टीम को तैनात किया गया था। खुफिया जानकारी के आधार पर योजना बनाकर स्पेशल टास्क फोर्स और डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड की टीम ने सोमवार की रात नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया।

खुफिया सूचनाओं के आधार पर योजना बनाकर स्पेशल टास्क फोर्स और डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड की टीम ने सोमवार रात को नक्सल विरोधी अभियान चलाया। मंगलवार सुबह 6 बजे जब टीम टेकमेटा और काकुर गांव के बीच वन क्षेत्र में पहुंची तो नक्सलियों की ओर से भारी गोलीबारी शुरू हो गई। इसके बाद सुरक्षा बलों की ओर से जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें 3 महिलाओं समेत 10 नक्सली मारे गए। 


Related News
thumb

भिलाई के कॉफी हाउस में बनाई गई थी विक्रम बैस की हत्या की योजना

बस्तर के नारायणपुर में कांग्रेस नेता और परिवहन संघ के पदाधिकारी विक्रम बैस हत्याकांड का नारायणपुर पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। विक्रम बैस की...


thumb

मां, पत्नी और तीन बच्चों की हत्या अनुराग नहीं बल्कि उसके बड़े भाई अ...

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में हुए सामूहिक हत्याकांड मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पाल्हापुर गांव में मां, पत्नी और उनके तीन बच्चों की हत्या ...


thumb

हादसे के बाद कार में लगी आग, दूल्हा समेत चार की जलने से मौत

उत्तर प्रदेश के झांसी- कानपुर हाईवे के पारीछा ओवर ब्रिज पर एक तेज रफ्तार डीसीएम ने आगे चल रही कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कार मे...


thumb

सीतापुर में मां, पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर शराबी युवक ने खुद ...

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में 10 मई की रात करीब ढाई बजे शराबी युवक अनुराग सिंह ने अपनी मां, पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने के बाद खुद की गोली...


thumb

कोरबा में ट्रिपल मर्डर की घटना से हडकंप

छत्तीसगढ के कोरबा जिले में ट्रिपल मर्डर की घटना सामने आयी है। इसे लेकर हडकंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा जिले के उरगा थानांतर्गत ग्राम...


thumb

नितिन उपाध्याय और उसकी गर्लफ्रेंड रेशमा ने 1560 बेरोजगारों से की ठगी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस ने नितिन उपाध्याय और उसकी गर्लफ्रेंड रेशमा को गिरफ्तार किया है। नितिन सुल्तानपुर जिले के चांदा थाना के आनापुर भीख...