इब्राहिम इस्कंदर मलेशिया के नए सुल्तान बने

01-February-2024

क्वालालंपुर, 1 फरवरी 2024। मलेशिया के जोहोर राज्य के इब्राहिम इस्कंदर देश के नए सुल्तान बन गए हैं। बुधवार 31 जनवरी 2024 को उन्होंने देश के 17वें सुल्तान के रूप में शपथ ली। वह अगले पांच साल तक देश के सुल्तान बने रहेंगे। बता दें कि ग्रेट ब्रिटेन से स्वतंत्र होने के बाद 1957 से मलेशिया में हर पांच साल में सुल्तान चुना जाता है। शपथ ग्रहण समारोह से पहले, सुल्तान इस्कंदर एक निजी जेट से कुआलालंपुर के लिए उड़ान भरी। हर साल वह जनता से मिलने के लिए अपनी मोटरसाइकिल यात्रा करते थे।


सुल्तान इस्कंदर शाही परिवार से हैं। उनके सबसे बड़े बेटे, मलेशिया के क्राउन प्रिंस टुंकू इस्माइल भारतीय सेना में कैप्टन रह चुके हैं। सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर की कुल संपत्ति 47.33 लाख करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके पास 300 लग्जरी कारें भी हैं। विभिन्न रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुल्तान के पास एक निजी सेना और बोइंग 737 समेत कई निजी विमान भी हैं।


मलेशिया के अलावा, सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर के पास सिंगापुर में भी जमीन है। बताया जाता है कि इस जमीन की कीमत करीब चार अरब डॉलर है। इसमें टायर्सल पार्क और बॉटनिकल गार्डन भी है। सुल्तान इब्राहिम की रियल एस्टेट से लेकर खनन और पाम ऑयल तक के कारोबार में भी हिस्सेदारी है। सुल्तान की पत्नी भी शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं।


मलेशिया में हर पांच साल में सुल्तान का चुनाव होता है। इस देश में कुल 13 राज्य और नौ शाही परिवार हैं। राजा बनने के लिए गुप्त मतदान होता है, जिसमें मतपत्र का प्रयोग होता है। मतपत्र में उस व्यक्ति का नाम होता है जो राजा बनेगा और प्रत्येक सुल्तान को यह बताना होगा कि नामांकित व्यक्ति राजा बनने में सक्षम है या नहीं।

Related News
thumb

अमेरिका अब रूस से नहीं लेगा यूरेनियम, सीनेट ने प्रतिबंध का विधेयक प...

अमेरिकी सीनेट ने रूसी यूरेनियम के अमेरिकी आयात पर प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक को पारित कर दिया है। सीनेट ने मंगलवार 1 मई 2024 को सर्वसम्मति से यह वि...


thumb

अमेरिका के बाल्टीमोर में फ्रांसिस स्कॉट ब्रिज ढहा, 20 लापता

अमेरिका के बाल्टीमोर में फ्रांसिस स्कॉट ब्रिज के ढहने के बाद मैरीलैंड के गवर्नर ने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है। यह पुल 1977 में बनाया गया था। ...


thumb

रूस की राजधानी मॉस्को में आतंकी हमला, 70 से ज्यादा की मौत

रूस की राजधानी मॉस्को में आतंकी हमला हुआ है। हमले में 70 से ज्यादा लोग मारे गए और 100 से ज्यादा घायल हो गए। रूसी मीडिया के मुताबिक, मॉस्को के पास क...


thumb

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति नशीद सीवीएफ के महासचिव बने

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद अब अफ्रीकी देश घाना चले गए हैं । उन्होंने हाल ही में सक्रिय राजनीति से सन्यास की घोषणा की थी। Nasheed beco...


thumb

ब्रिटेन दौरे पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हुआ स्वागत

ब्रिटेन दौरे पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का गर्म जोशी से स्वागत किया गया। हॉर्स गार्ड्स परेड मैदान में उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया। गौरतलब ...