हैंसी गोलीकांड में मुठभेड़ के बाद अंतर्राज्यीय अपराधी गिरफ्तार

01-July-2024

प्रतापगढ़। थाना मान्धाता क्षेत्र के हैंसी परजी में पति-पत्नी पर फायरिंग कर घायल करने वाले अंतर्राज्यीय शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ में धर दबोचा। नवागत एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में 24 घंटे के भीतर पुलिस ने कड़ा एक्शन दिखाया। मुठभेड़ में अभियुक्त के दोनों पैरों में गोली लगी है। घटना में शामिल अन्य नामजद और वांछित अभियुक्तों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

एएसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि एसपी डॉ. अनिल कुमार ने प्रतापगढ़ में पुलिस अधीक्षक का कार्यभार ग्रहण करने के 48 घंटे के भीतर ही अपराधियों के प्रति सरकार और शासन की जीरो टालरेंस की नीति स्पष्ट कर दी थी। 29 जून 2024 को थाना मान्धाता क्षेत्र के हैसी परजी में राजेश सिंह, उनकी पत्नी गीता और बेटे रोहन पर फायरिंग कर घायल करने की घटना के संबंध में थाना मान्धाता में 02 नामजद और 10-12 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ़ मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

एसपी प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार ने एडीजी जोन, प्रयागराज भानू भास्कर और आईजी रेंज, प्रयागराज प्रेम गौतम के निर्देश पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर त्वरित कार्रवाई करने को कहा। मुखबिर की सूचना पर थाना मान्धाता क्षेत्रान्तर्गत गजेहडी पुलिया के पास अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय कुमार साहनी, थाना मान्धाता पुलिस और स्वॉट टीम के साथ पहुंचे। वहां मुकदमे में वांछित अभियुक्त वीरेंद्र यादव उर्फ बच्चा ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की और वीरेंद्र यादव उर्फ बच्चा को दोनों पैर में घुटने के नीचे गोली लगी। घायल अभियुक्त को पीएचसी मान्धाता और बाद में जिला अस्पताल प्रतापगढ़ भेजा गया।


अभियुक्त का विवरण


  • नाम: वीरेंद्र यादव उर्फ बच्चा पुत्र सुखदेव
  • निवासी: ग्राम सराय हरिनारायण, थाना मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़


आपराधिक इतिहास


  • धारा 394/342/411 - थाना मान्धाता
  • 3/25 आर्म्स एक्ट - थाना मान्धाता
  • 147/148/149/504/506/307- थाना जेठवारा
  • 395/412 - थाना जेठवारा
  • 110 जी - थाना जेठवारा
  • 379/411 - थाना सोराव, प्रयागराज
  • 411/419/420 - थाना सोराव, प्रयागराज
  • 452/394/397/34 - थाना जरपिटका, नागपुर, महाराष्ट्र


बरामदगी

अभियुक्त के कब्जे से 01 पिस्टल 32 बोर, 02 जिंदा कारतूस, 03 खोका कारतूस, 01 मोबाइल, 01 मोटरसाइकिल हीरो बरामद किया गया।


पुलिस टीम


स्वॉट/सर्विलांस टीम: प्रभारी सुनील कुमार यादव, उप निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, आरक्षी धनन्जय राय, आरक्षी राजेन्द्र कुमार, आरक्षी जागीर सिंह, आरक्षी अनुपम पाथरे, आरक्षी अरविन्द दूबे, आरक्षी सनोज कुमार, आरक्षी प्रवीण नयन।


थाना मान्धाता: प्रभारी निरीक्षक सुभाष यादव, उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, कांस्टेबल शक्ति सिंह, कांस्टेबल हरिपाल, कांस्टेबल अंकित, कांस्टेबल पारस यादव, कांस्टेबल मनोज भारद्वाज।


एसपी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि पुलिस अपराधियों के प्रति सरकार और शासन की शून्य सहनशीलता की नीति पर कटिबद्ध है। अपराध किसी भी प्रकार का हो और किसी के भी द्वारा किया गया हो, कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि कोई दुस्साहस करता है तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।


Related News
thumb

हैसी परजी फायरिंग केस के नामजद आरोपी अमित और आकाश गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 29 जून 2024 को थाना मान्धाता क्षेत्र के हैसी परजी में पति...


thumb

पूर्वांचल के कुख्यात अपराधी मोनू चवन्नी को एसटीएफ ने जौनपुर में किय...

2 जुलाई 2024 की सुबह जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश एसटीएफ और कुख्यात बदमाश सुमित सिंह उर्फ मोनू चवन्नी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें...


thumb

प्रतापगढ़ में बाग की सुरक्षा में लगे कटीले तारों में दौड़ रहा था करे...

प्रतापगढ़ के कंधई थाना क्षेत्र के ताला बाजार मौर्या बस्ती में 2 जुलाई 2024 की सुबह एक दुखद घटना घटी। कूड़ा फेंकने गई 51 वर्षीय महिला निशा देवी, पत्...


thumb

ओमकार राणा प्रतापगढ़ के नये डीआईओएस नियुक्त

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल के तहत ओमकार राणा को प्रतापगढ़ जिले का नया जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) नियुक्त किया है। ...


thumb

योगी सरकार ने 30 जिलों में बदले बेसिक शिक्षा अधिकारी

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले 30 जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारियों (BSA) का तबादला किया है। यह निर्ण...


thumb

प्रतापगढ़ में किसान के बेटे की निर्मम हत्या, शव पेड़ से बांधकर छोड़ा

महेशगंज थाना क्षेत्र के गरीबपुर गांव में एक हृदयविदारक घटना घटी, जिसमें खेत की रखवाली कर रहे किसान के बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई और उसका शव पेड़...