प्रतापगढ़ में संचारी रोगो तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण सर्वोच्च प्राथमिकताओं में

28-June-2024

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कैम्प कार्यालय के सभागार में जनपद में 1 से 31 जुलाई 2024 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग अभियान तथा दिनांक 11 से 31 जुलाई के मध्य दस्तक अभियान को लेकर अंतर्विभागीय समन्वय की बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

उन्होने कहा कि वेक्टर जनित रोगों, संचारी रोगो तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित एवं सही उपचार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिये माइक्रोप्लान बनाकर प्रभावी कार्यवाही समयबद्ध ढंग से किये जाने के निर्देश दिये।

उन्होने कहा कि संचारी व विषाणु जनित रोगों के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होने कहा कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया आदि संचारी रोगों से जुड़े मामलों की आशंका को देखते हुये जनपद में अन्तर्विभागीय समन्वय से युद्धस्तर पर अभियान को आगे बढ़ाया जाये।

जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जनपद में 01 से 31 जुलाई 2024 तक संचालित किया जायेगा। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 01 जुलाई से पहले संचारी रोग नियंत्रण के सम्बन्ध में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लें। उन्होने कहा कि स्वच्छता, साफ-सफाई, फागिंग का विशेष कार्यक्रम संचालित किया जाये। तालाबों, नालों एवं नालियों में एण्टी लार्वा का छिड़काव तथा कूड़े का निस्तारण ठीक ढंग से किया जाये।

अभियान के प्रारम्भ होने के उपरान्त इस बात का ध्यान रखा जाये कि माइक्रो प्लानिंग फार्मेट में तिथिवार एवं क्षेत्रवार जिस प्रकार गतिविधियां अंकित की गई है वह उसी प्रकार तिथिवार एवं क्षेत्रवार संपादित की जाये जिससे सभी गतिविधियों की सुचारू रूप से मानीटरिंग सम्भव हो सके। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत व निकायों द्वारा स्वच्छता, फागिंग व शुद्ध पेयजल के लिये लगातार कार्य किया जाये।

ग्रामीण स्तर पर संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु तालाबों/नालों व नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाये। संचारी रोग अभियान के दौरान डायरिया को कन्ट्रोल करने हेतु आशाओं/आंगनबाड़ी द्वारा ओआरएस एवं जिंक टेबलेट भी दिया जायेगा। उन्होने चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नगर विकास, पंचायती राज, आईसीडीएस, ग्राम्य विकास, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, कृषि, पशुपालन तथा सूचना विभाग को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर संचारी रोगों की रोकथाम व नियंत्रण प्रभावी कार्यावाही किये जाने हेतु निर्देशित किया।

उन्होने कहा कि व्यापक जागरूकता का कार्यक्रम संचालित किया जाये। बैठक में बताया गया कि सीएचसी में टीटीएफ की बैठक में खण्ड विकास अधिकारी, सीडीपीओ अधिकांश अनुपस्थित पाये गये थे जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित अनुपस्थित अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने हेतु निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को सचेत करते हुये कहा कि विशेष संचारी रोग अभियान एवं दस्तक अभियान के दौरान जिन विभागों को जो दायित्व सौपे गये है उसका शत् प्रतिशत निर्वहन करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) त्रिभुवन विश्वकर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीएम शुक्ला सहित सम्बन्धित अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।


Related News
thumb

ओमकार राणा प्रतापगढ़ के नये डीआईओएस नियुक्त

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल के तहत ओमकार राणा को प्रतापगढ़ जिले का नया जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) नियुक्त किया है। ...


thumb

योगी सरकार ने 30 जिलों में बदले बेसिक शिक्षा अधिकारी

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले 30 जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारियों (BSA) का तबादला किया है। यह निर्ण...


thumb

प्रतापगढ़ में किसान के बेटे की निर्मम हत्या, शव पेड़ से बांधकर छोड़ा

महेशगंज थाना क्षेत्र के गरीबपुर गांव में एक हृदयविदारक घटना घटी, जिसमें खेत की रखवाली कर रहे किसान के बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई और उसका शव पेड़...


thumb

हैंसी गोलीकांड में मुठभेड़ के बाद अंतर्राज्यीय अपराधी गिरफ्तार

थाना मान्धाता क्षेत्र के हैंसी परजी में पति-पत्नी पर फायरिंग कर घायल करने वाले अंतर्राज्यीय शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ में धर दबोचा। नवागत एस...


thumb

164 वर्ष बाद अंग्रेजों के कानून से मुक्त हुआ भारत: महेश कुमार गुप्ता

प्रतापगढ़ के विशेष लोक अभियोजक महेश कुमार गुप्ता ने कहा है कि 1 जुलाई 2024 से भारत ने भारतीय दंड संहिता 1860 की जगह भारतीय न्याय संहिता 2023 को अपन...


thumb

मनोज कुमार सिंह बने उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव

उत्तर प्रदेश प्रशासन में 30 जून 2024 को एक महत्वपूर्ण बदलाव हुआ है। 1988 बैच के आईएएस अधिकारी मनोज कुमार सिंह को प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त क...