प्रधान शिक्षिका ने फेशियल का वीडिओ बनाने पर सहायक को पीटा

20-April-2024

लखनऊ। उत्तर प्रदेश का उन्नाव जिला अक्सर किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहता है। ताजा मामला एक प्राइमरी स्कूल में प्रधान शिक्षिका के फेशियल कराने से जुड़ा है। जिले के दांदामऊ गांव के प्राथमिक स्कूल में पढ़ाई के दौरान प्रशिक्षु शिक्षिका से फेशियल कराते हुए वीडियो बनाने पर प्रधान शिक्षिका ने सहायक शिक्षिका का मोबाइल तोड़ दिया और मारपीट कर हाथ में दांत से काट लिया। पीड़ित सहायक शिक्षिका बीघापुर थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।


ब्लॉक क्षेत्र के गांव दांदामऊ स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक शिक्षिका अमन खान ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गुरुवार 18 अप्रैल 2024 की सुबह करीब 9:30 बजे वह प्राथमिक विद्यालय पहुंचीं। कुछ देर बाद प्रधान शिक्षिका संगीता सिंह भी स्कूल आईं। स्कूल के अभिलेखीय और शैक्षणिक कार्य करने के बजाए वह स्कूल के रसोईघर में चली गईं और एक प्रशिक्षु शिक्षिका से फेशियल कराने लगीं। 


सहायक शिक्षिका ने इसका विरोध किया और प्रधान शिक्षिका का फेशियल कराते हुए वीडियो बना लिया। इससे नाराज प्रधान शिक्षिका ने मारपीट की और सहायक शिक्षिका के हाथ में दांत से काट लिया और उनका मोबाइल भी तोड़ दिया। थानाध्यक्ष राजपाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर संगीता सिंह के खिलाफ मारपीट, धमकी और मोबाइल तोड़ने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। 


बताते हैं कि मारपीट करने वाली प्रधान शिक्षिका का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी उनकी शिक्षकों से बहस होने के साथ धमकी देने की चर्चा आम रही है। ऐसा इसलिए कि उनके पति बीआरसी में तैनात हैं और बीईओ के अति करीबी बताए जाते हैं। इसलिए प्रधान शिक्षिका अपने को खुद बीईओ समझती हैं। 


बीईओ शुचि गुप्ता ने मामले में प्रधान शिक्षिका का बचाव किया है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षु शिक्षिका से पूछताछ की गई है। फेशियल कराने की बात गलत है। आंख में कूड़ा चले जाने से वह निकलवा रही थीं।


Related News
thumb

सीपीआई नेता अतुल कुमार अंजान का निधन

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेशनल सेक्रेटरी अतुल कुमार अंजान का शुक्रवार 3 मई 2024 की सुबह लखनऊ में निधन हो गया। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे...


thumb

ट्रिपल ए की बैठक में गर्भवती महिला और बच्चों के सर्वेक्षण के बारे म...

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा के अंतर्गत उपकेंद्र सुल्तानपुर पर 2 मई 2024 को ट्रिपल ए की बैठक की गई। बैठक में ...


thumb

प्राकृतिक खेती और पौधशाला को बनाएं आजीविका का साधन

कृषि सखियां प्राकृतिक खेती के साथ पौधशाला को आजीविका का साधन बनाएं। उक्त बातें जिला ग्राम्य विकास संस्थान परमानंदपुर में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण...


thumb

प्राथमिक विद्यालय अगोरी की बाजार में किया गया बच्चों का स्वास्थ्य प...

चिल्ड्रेन ऑफ अर्थ संस्था के सर्वे स्मितम अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय अगोरी की बाजार में आयोजित वार्षिक उत्सव में संस्था सचिव भगवन डेंटल क्लिनिक...


thumb

मां दुर्गा के प्राण प्रतिष्ठा पर निकली भव्य कलश यात्रा

विकासखण्ड मान्धाता के धरमपुर गांव मे सर्व समाज के सहयोग से मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमे समाज क्षेत्र क...


thumb

प्रतापगढ़़ में पारदर्शी वोटिंग की तैयारी पूरी , डीएम ने हर बिन्दु पर...

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में पोस्टल बैलेट, ईटीपीबीएमएस व होम वोटिंग, फैसिलिटेशन सेन्टर पर लगे समस्त एआरओ तथा सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियो...