भूजल का दोहन कर शुद्ध पेयजल को प्रदूषित कर रहा नगर निगम रायपुर

27-April-2024

अभियंता परिषद के संयोजक गिरिधारी सागर ने उठाये सवाल

रायपुर। गंभीर पेयजल संकट की आहट के बाद भी रायपुर नगर निगम प्रशासन लगातार ऐसा कार्य कर रहा है जिससे भूजल का दोहन हो रहा है और शुद्ध पेयजल प्रदूषित हो रहा है। नगर निगम प्रशासन यह कार्य जानबूझकर कर रहा है या जानकारी के अभाव में कर रहा है। नगर निगम द्वारा की जा रही इस लापरवाही पर अ​भियंता परिषद के संयोजक गिरिधारी सागर ने सवाल उठाये हैं। गिरिधारी सागर ने कहा है कि नगर निगम को तत्काल अनावश्यक भूजल दोहन के कार्य को बन्द करना चाहिये।  


जानें क्या है मामला 


वर्तमान मे नगर निगम रायपुर अपने तालाब भूजल का दोहन करके से भर रहा है अर्थात वर्षो से प्राकृतिक रूप से जमीन के अन्दर संग्रहित जल पंप सेट लगाकर तालाब मे भरा जा रहा है । यानि भूजल (शुद्ध पेयजल) को तालाब मे भर कर अशुद्ध जल मे परिवर्तित किया जा रहा है। उदाहरण के तौर पर गिरिधारी सागर ने डगनिया तालाब की तस्वीर दिखाते हुए कहा है कि भूजल से लाखों लीटर शुद्ध पानी निकाल कर तालाब भर दिया है।


आज भी निरंतर ट्यूबवेल से पानी की निकासी जारी है। इसी तरह निगम के अंतर्गत कई तालाबों में पानी भूजल का दोहन करके भरा जा रहा है। एक समय आयेगा जब भूजल समाप्त हो जायेगा क्योंकि भूजल बूंद-बूंद कर वर्षो से प्राकृतिक रुप से रिचार्ज हो कर धरती के भीतर संग्रहित होता है। अनावश्यक भूजल दोहन प्रकृति के साथ खिलवाड़ व अमानवीय है। पृथ्वी का पर्यावरण संरक्षण मे जल एक अभिन्न अंग है।


इसका क्या होगा प्रभाव


रायपुर मे अत्यधिक गर्मी का मौसम रहता है कहीं ऐसा न हो यहाँ का भूजल स्तर भी अत्यधिक नीचे पहुंच जाये। शहर मे जमीन के अन्दर पानी जाने के सारे रास्ते बन्द होते जा रहे है। सड़क किनारे जो घर आंगन के सामने खाली जमीन रहती है उसमे भी कांक्रीट कर उसके उपर पेवर लगा रहे हैं। जबकि पेवर के नीचे केवल रेत होना चाहिये जिससे वर्षा ऋतु मे उनके ज्वाइंट से पानी रेत से होकर जमीन के अन्दर रिचार्ज होता रहे। लेकिन यहां भी कांक्रीट कर फिर रेत डाल कर उसके उपर पेवर जोड़ रहे हैं। कांक्रीट कर देने से जमीन के अन्दर प्राकृतिक रूप से पानी जाने की व्यवस्था ही समाप्त कर दी जा रही है। 


रायपुर शहर के रिचार्ज की प्रमुख स्त्रोत शहर मे मध्य महानदी नहर की 16 किमी लम्बी वितरक नहर थी जो सम्पूर्ण रायपुर के टॉप मोस्ट लेवल से होकर खारून नदी मे मिलती थी। उसे बन्द कर वह कैनाल बन गई । अंग्रेजों के जमाने की यह नहर पूरे रायपुर शहर के भूजल को रिचार्ज कर देती थी। आस पास के सुखे ट्यूबवेल जीवंत हो उठते थे।


हमने एक प्रकृति प्रदत्त रिचार्ज सिस्टम खो दिया है। नगर निगम के तकनीकी सलाहकारों को यदि रोड़ की ही आवश्यकता थी तो नहर को यथावत रखते हुए  दोनो किनारों पर रोड़ बनाई जा सकती थी । शहर भी सुन्दर होता और आसपास के तालाब भी नहर के पानी से भरते व किसानों की जमीन भी सिंचित बनी रहती। 

 

गिरिधारी सागर का कहना है कि अब जो खो दिया उसे पाया नहीं जा सकता लेकिन जो उपलब्ध है उसे सहेजा जाना चाहिये। नगर निगम रायपुर के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियो तथा शहर के गणमान्य नागरिकों से आग्रह है कि तत्काल उपरोक्त बिन्दुओं पर संज्ञान ले। रायपुर शहर के नागरिकों को भविष्य मे जल संकट का सामना न करना पड़े।


Related News
thumb

छत्तीसगढ़ में 7 लोकसभा सीटों पर मतदान दल पहुंचे

देश में 18वीं लोकसभा के गठन के लिए मंगलवार 7 मई 2024 को तीसरे चरण में होने जा रहे चुनाव में छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके साथ ही...


thumb

मतदान करने वालों के लिए लाहोटी ज्वेलर्स ने दिया अनोखा आफर

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मतदान करने वालों के लिए लाहोटी ज्वेलर्स ने अनोखा आफर दिया है। यह आफर अक्षय तृतीया तक रहेगा। लाहोटी ज्वेलर्स के संचा...


thumb

छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों में दूर होगी लो-वोल्टेज की समस्या

छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में उत्पन्न लो-वोल्टेज की समस्या जल्द दूर की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि जहां कहीं भी...


thumb

अदाणी फाउंडेशन 10 गांवों के सरकारी स्कूल भवनों का कर रहा कायाकल्प

छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड में अदाणी फाउंडेशन द्वारा सामाजिक सहभागिता के अंतर्गत 10 ग्राम पंचायतों के स्कूलों में बाला पेंट...


thumb

अवाम ए हिन्द ने किया श्रमवीरों का सम्मान

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस पर संस्था, अवाम-ए-हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी ने श्रमवीरों का सम्मान किया। संस्थापक, मो. सज्ज...


thumb

तस्वीर को यादगार बनाने फोटोग्राफर को विषय की समझ होना जरूरी

अग्रसेन महाविद्यालय में पत्रकारिता विभाग द्वारा 2 मई 2024 को फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने रायपुर सहित अन्...