फ्लाइट से रायपुर आकर ठगी करते थे साहेब बनर्जी और अक्षय सोनी

07-April-2024

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो देश के अलग-अलग हिस्सों में नकली सोना गिरवी रखकर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था। पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। दोनों मुंबई के रहने वाले हैं। इन दोनों ने फ्लाइट से रायपुर आकर  ठगी की घटना की थी।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि महेश कुमार थवाईत ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी दोंदेकला में श्री सांई ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी दुकान है। 19 मार्च 2024 को दुकान में विशाल कुमार सोनी नाम के व्यक्ति ने आकर सोने की ब्रेसलेट को गिरवी रखा था। उसके द्वारा लाये गये ब्रेसलेट में हॉलमार्क अंकित था तथा रसीद व आधार कार्ड भी दिया था जिसके आधार पर ब्रेसलेट वजनी 61 ग्राम 740 मि.ग्रा. को अपने पास गिरवी रखकर उक्त व्यक्ति को 2 लाख 50 हजार रुपए नगद दिया।


शंका होने पर ब्रेसलेट का परीक्षण किया गया तो ज्ञात हुआ कि सोने का ब्रेसलेट नकली है। इस मामले में थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 176/24 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया और पड़ताल शुरू की गयी। पड़ताल के दौरान जानकारी मिली कि थाना आरंग क्षेत्रांतर्गत महामाया रोड स्थित समृद्धि ज्वेलर्स के संचालक नरेन्द्र कुमार सोनी के साथ भी इसी तरह की ठगी की गयी है।


टीम में यह अफसर शामिल


ठगी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने गंभीरता से लेते हुये एएसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर, एएसपी पश्चिम दौलत राम पोर्ते, एएसपी क्राईम संदीप मित्तल, सीएसपी विधानसभा केशरी नंदन नायक, सीएसपी माना लम्बोदर पटेल, सीएसपी पुरानी बस्ती राजेश देवांगन एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम  संजय सिंह की टीम गठित कर गिरोह के बारे में जानकारी करने का निर्देश दिया गया। टीम के सदस्यों को आरोपियों की रायपुर में उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों को चिन्हांकित करते हुए दोनों को पकड़ा गया।


मुंबई के है दोनों आरोपी

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम साहेब बैनर्जी एवं अक्षय सोनी निवासी मुंबई का होना बताया। आरोपियों द्वारा ठगी की घटना को अंजाम देने एवं रवाना होने हेतु फ्लाईट का उपयोग किया जाता था। ठगी की अन्य घटनाओं के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर इनके द्वारा देश भर में घूम-घूम कर मध्यप्रदेश, उड़ीसा, झारखण्ड एवं गुजरात सहित अन्य कई राज्यों में इसी तरीका वारदात के आधार पर ठगी की घटना को अंजाम देना बताया गया है।


गिरफ्तार आरोपी

  • साहेब बनर्जी पिता जोगेश बनर्जी, निवासी पृथ्वी पैरादाइस मीरा रोड इस्ट प्रेजेंट पार्क पुलिस स्टेशन- थाने मुम्बई महाराष्ट्र।
  • अक्षय सोनी पिता हेमंत सोनी, निवासी पृथ्वी पैराडाईश मीरा रोड इस्ट प्रेजेंट पार्क पुलिस स्टेशन थाणे मुम्बई महाराष्ट्र।


इनकी भी भूमिका सराहनीय

कार्यवाही में निरीक्षक मुकेश शर्मा थाना प्रभारी विधानसभा, निरीक्षक परेश पाण्डेय प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट सहायक उप निरीक्षक सैयद ईरफान, प्रधान आरक्षी वीरेन्द्र भार्गव, आरक्षी मुनीर रजा, जसवंत सोनी, विरेन्द्र बहादुर सिंह, लक्ष्मी नारायण साहू, महिला आरक्षी बबीता देवांगन तथा थाना विधानसभा से सहायक उप निरीक्षक लखन साहू एवं आरक्षी मुकेश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।


Related News
thumb

मिर्ज़ापुर में तहसीलदार के पेशकार ने जहर खाकर की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में तहसीलदार के पेशकार ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। 24 अप्रैल 2024 की सुबह पेशकार के जहरीला पदार्थ निगलने की जानकारी ...


thumb

नगर पालिका परिषद गाजीपुर के ईओ आलोक कुमार ने की आत्महत्या

नगर पालिका परिषद गाजीपुर के ईओ आलोक कुमार ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मूल रूप से आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर...


thumb

बीबी पर बुरी नजर डाला तो चंद्रशेखर ने कर दी दोस्त शोएब की हत्या

चंद्रशेखर साहू ने बताया कि शोएब उसकी पत्नी के साथ कई दिनों से गलत नियत रखता था और परेशान करता था। जब इस बात का पता चला तो परेशान होकर अपने साथी मुक...


thumb

रायपुर में बिक रही थी पंजाब की अंग्रेजी शराब, तस्कर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अवैध रूप से पंजाब राज्य निर्मित अंग्रेजी शराब बेंची जा रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश...


thumb

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक का मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्र...

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2023 के पेपर लीक के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राजीव ...