मेरी सफलता में सीएमएस का बहुत बड़ा योगदान : आदित्य श्रीवास्तव

22-April-2024

लखनऊ, 22 अप्रैल 2024। मेरी सफलता में सीएमएस का बहुत बड़ा योगदान है, आज मैं जो कुछ भी हूं उसमें मेरे माता-पिता के आशीर्वाद और सीएमएस के शिक्षकों की अहम भूमिका है। यह कहना है कि आईएएस टॉपर व सिटी मोन्टेसरी स्कूल के छात्र आदित्य श्रीवास्तव का। आदित्य 22 अप्रैल को सीएमएस कानपुर रोड आडिटोरियम में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में अपनी अभूतपूर्व सफलता पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।


आदित्य ने कहा कि स्कूल के शुरूआती दिनों में ही सीएमएस ने मेरे भावी जीवन की नींव रख दी थी। सीएमएस शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण, उच्च विचार एवं व्यक्तित्व विकास के प्रयास वास्तव में अतुलनीय हैं। स्वं. डा. जगदीश गांधी जी के प्रेरक विचारों ने मुझमें आत्मविश्वास जगाने के साथ ही ईश्वरत्व की अनुभूति भी कराई। इससे पहले, लखनऊ पधारने पर सीएमएस के छात्रों व शिक्षकों ने आदित्य श्रीवास्तव का अमौसी एअरपोर्ट पर भव्य स्वागत करते हुए उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया और उनकी अभूतपूर्व सफलता पर हार्दिक बधाईयां दी।


सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस के मेधावी छात्र आदित्य श्रीवास्तव ने भारतीय प्रशासनिक सेवा  में आल इण्डिया प्रथम रैंक अर्जित कर लखनऊ का गौरव सारे देश में बढ़ाया है। आदित्य की सम्पूर्ण प्राथमिक शिक्षा सीएमएस अलीगंज कैम्पस से हुई है। इसी कैम्पस से आईएससी की परीक्षा 97 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण करने के उपरान्त आईआईटी कानपुर से बीटेक किया। 


आदित्य के माता-पिता श्रीमती आभा श्रीवास्तव और अजय कुमार श्रीवास्तव ने एक स्वर से कहा कि आदित्य की इस सफलता के लिए मैं सीएमएस का आभारी हूं। सीएमएस संस्थापक स्वं. डा. जगदीश गांधी  के प्रेरणादायी विचारों, प्रधानाचार्या व शिक्षकों के आत्मीय मार्गदर्शन ने ही आदित्य को आज इस मुकाम पर पहुंचाया है। सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने कहा कि आईएएस की प्रतिष्ठित परीक्षा में अभूतपूर्व सफलता अर्जित करने वाले सीएमएस छात्रों की ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरा सीएमएस परिवार गौरवान्वित है। आदित्य की सफलता व संकल्पशक्ति सभी छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत है। 


Related News
thumb

वैक्सीन पर सतर्कता से विचार की जरुरत

जब कोरोना वैक्सीन को लेकर शिकायतों और चर्चा का माहौल गरम है, तो अन्य सभी वैक्सीनों पर पूरी सतर्कता के साथ विचार करने की जरूरत है। Need to carefully...


thumb

5 मई का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था संगीतकार नौशाद अली का निधन

दुनिया में 5 मई का इतिहास कई महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी है और कई महत्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गई हैं। May 5 in Indi...


thumb

4 मई का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था पंडित किशन महाराज का निधन

दुनिया में 4 मई का इतिहास कई महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी है और कई महत्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गई हैं। May 4 in Indi...


thumb

3 मई का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था प्रसिद्ध अभिनेत्री नर्गिस का निधन

गणित की दुनिया का प्रतिष्ठित सम्मान फील्ड्स मेडल पाने वाली पहली महिला गणितज्ञ मरियम मिर्ज़ाख़ानी का जन्म। भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री नर्गि...


thumb

2 मई का इतिहास: आज ही के दिन पैदा हुए थे महान लेखक सत्यजित रे

सेवी का प्राथमिक पूंजी बाज़ार में नए इश्युओं की ख़रीद के लिए आवेदन करते समय संस्थागत निवेशकों को भी खुदरा निवेशकों की तरह शत प्रतिशत भुगतान करने का...


thumb

1 मई का इतिहास: आज ही के दिन पैदा हुए थे बलराज साहनी और मन्ना डे

भारतीय एवं विश्व इतिहास में 1 मई की महत्वपूर्ण घटनाएं प्रमुखता से दर्ज हैं। अंतर्राष्ट्रीय अन्तर-संसदीय संघ ने पाकिस्तान, आइवरी कोस्ट व सूडान को दे...