महादेव सट्टा ऐप के मास्टरमाइंड दुबई में बैठकर भारत से मंगाते थे सिम कार्ड

26-April-2024

  • 3 साल में 32 फर्जी कंपनियां बनाकर खरीदे गए थे 4000 कॉर्पोरेट सिम कार्ड 


छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित महादेव सट्टा ऐप घोटाले में एक और खास जानकारी सामने आई है। दुबई में बैठे इस सट्टा ऐप के मास्टरमाइंड फर्जी कंपनी को आधार बनाकर भारत से कॉर्पोरेट सिम कार्ड मंगाते थे। इसका खुलासा यूपी एसटीएफ ने किया है। यूपी एसटीएफ की लखनऊ इकाई ने 25 अप्रैल 2024 को लखनऊ में महादेव सट्टा ऐप से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक का नाम अभय सिंह और दूसरे का नाम संजीव सिंह है। अभय सिंह महादेव सट्टा ऐप के लिए इंडिया हेड के रूप में काम कर रहा था।


रायपुर। महादेव बैटिंग एप घोटाले में यूपी एसटीएफ की लखनऊ इकाई ने 25 अप्रैल 2024 को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिरों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक आरोपी दुबई में बैठे घोटाले के मास्टरमाइंड का ममेरा भाई है जिसको महादेव बुक गेमिंग कंपनी का इंडिया हेड बनाया था। हजारों करोड़ की ठगी में जो सिम इस्तेमाल किए गए वह इन दोनों आरोपियों ने ही दुबई भेजे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ लखनऊ के विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। दोनों से लंबी से पूछताछ की गई। जिसमें कई बड़े खुलासे हुए हैं।



एसटीएफ के एएसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि यूपी के देवरिया जिले के गौरीबाजार सोनालक्षमण निवासी अभय सिंह और इकौना जगत माझा के संजीव सिंह को शहीद पथ सर्विस लेन से गिरफ्तार किया गया है, जो महादेव बेटिंग एप घोटाले से जुड़े है। दुबई में बैठे घोटाले के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, शुभम सोनी और अभिषेक सिंह हैं।



गिरफ्तार अभय सिंह, दुबई में बैठे घोटाले के मास्टरमाइंड अभिषेक सिंह के मामा का लड़का है। उसने अभय को कंपनी का इंडिया हेड बनाया था। अभय और संजीव ने 2021 से अब तक 32 फर्जी कंपनियां बनाईं। इन कंपनियों के नाम से 4 हजार कारपोरेट सिम कार्ड खरीदे। इन सिमों को अभिषेक को भेजे। उन लोगों ने इन नंबरों का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप व टेलीग्राम पर ग्रुप बनाए और गेमिंग के नाम पर ठगी को अंजाम दिया। आरोपी अभय सिंह का बैंक खाता मुंबई पुलिस पहले ही सीज कर चुकी है।


Related News
thumb

छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों में दूर होगी लो-वोल्टेज की समस्या

छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में उत्पन्न लो-वोल्टेज की समस्या जल्द दूर की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि जहां कहीं भी...


thumb

अदाणी फाउंडेशन 10 गांवों के सरकारी स्कूल भवनों का कर रहा कायाकल्प

छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड में अदाणी फाउंडेशन द्वारा सामाजिक सहभागिता के अंतर्गत 10 ग्राम पंचायतों के स्कूलों में बाला पेंट...


thumb

अवाम ए हिन्द ने किया श्रमवीरों का सम्मान

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस पर संस्था, अवाम-ए-हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी ने श्रमवीरों का सम्मान किया। संस्थापक, मो. सज्ज...


thumb

तस्वीर को यादगार बनाने फोटोग्राफर को विषय की समझ होना जरूरी

अग्रसेन महाविद्यालय में पत्रकारिता विभाग द्वारा 2 मई 2024 को फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने रायपुर सहित अन्...


thumb

मुख्यमंत्री विष्णु देव ने की खैरागढ़ गौशाला में होने वाले रिसर्च की...

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मनोहर गौशाला खैरागढ़ के ट्रस्टी पदम डाकलिया अखिल जैन ने सौजन्य मुलाकात की। तीनों मंत्रियों ने गौशाला में ...


thumb

अश्विनी साहू बने राईट थिंकिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष

फाइट अगेंस्ट करप्शन के मुद्दे को लेकर गठित राईट थिंकिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश गोंडाने के मुंबई स्थानांतरण के पश्चात संगठन की बैठक में सर्वसम्मत...