Join US

हल्दी कुमकुम में निखकर सामने आयी महिलाओं की प्रतिभा

By
Published On:
Follow Us

रायपुर, 23 जनवरी 2025। राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर सेक्टर 1 में स्थित हनुमान मंदिर परिसर में स्थानीय महिलाओं द्वारा हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं की एक से बढ़कर एक प्रतिभा देखने को मिली। श्रीमती सविता मोतलग की देखरेख में महिलाओं ने मनोरंजक खेल खेले।

श्रीमती स्वाति जगताप, रोशनी मेडेकर और लता लोखंडे ने मराठी गीतों की प्रस्तुति कर लोगों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। मंच संचालन का कार्य श्रीमती उमा धोटे ने किया। महिलाओं ने एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाकर वान दिए तथा उखाने के द्वारा अपने पति का नाम लिया।

कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती अर्चना पानकर, श्रीमती चेतना पतकि, ज्योति मेश्राम, राखी लिमसाखरे और शब्धा शिखंडे ने संयुक्त रुप से किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती सरिता दुबे और ममता रहीं।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel