रायपुर में एटी पैलेस ने पूरे किए दो साल, तंबोला गेम के जरिए मनाया जश्न

By
On:
Follow Us

रायपुर, 16 फरवरी 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स समूह (एटी ग्रुप) की अति विशिष्ट शाखा अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स एटी पैलेस ने अपनी स्थापना के दो वर्ष सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं। इस गौरवशाली अवसर पर एक संक्षिप्त समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिष्ठान की उपलब्धियों का जश्न मनाया गया।

समारोह के दौरान मीडियाकर्मियों के लिए विशेष तंबोला गेम का आयोजन किया गया, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम के अंत में गेम के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए, जिससे उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा।

गौरतलब है कि एटी पैलेस ने अपनी बेहतरीन सेवाओं और उत्कृष्ट आभूषण कलेक्शन के जरिए ग्राहकों के बीच एक खास पहचान बनाई है। अपनी दो साल की यात्रा में प्रतिष्ठान ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं और ग्राहकों का भरोसा कायम रखा है। अंत में तिलोकचंद बरडिया और निकेश बरडिया ने सभी के प्रति आभार जताया।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel