रायपुर, 2 फरवरी 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रहने वाले साहित्यकार राजेन्द्र ओझा के पास अनोखी प्राकृतिक घड़ी है। राजेन्द्र ओझा का मोबाइल नंबर 9575467733, 8770391717 है। इस अनोखी प्राकृतिक घड़ी के बारे में जानने की अगर किसी को जिज्ञासा हो जो वह इन नंबरों पर बात करके जानकारी ले सकता है।
हम प्रायः सुनते रहते हैं कि आदिवासी लोग प्रकृति के नियमों का पालन करते हैं और उनका अनुसरण करते हुए वे अपना जीवन भी जीते हैं। इस बात की पुष्टि तब होती है जब हम उनके अनेक रीति-रिवाजों का अध्ययन करते हैं।
आदिवासी संस्कृति में नृत्य हो, घर में लगाई गई गेंहू आदि पीसने की चक्की हो या फिर चाक पर मिट्टी के बर्तन बनाना हो, इन सब में जो गति होती है वह घड़ी के विरुद्ध दिशा में अर्थात् बाएं से दाएं की ओर होती है।
नारायणी साहित्यिक संस्थान, रायपुर के राजेंद्र ओझा ने बताया कि उनके पास जो अनोखी प्राकृतिक घड़ी है वह पृथ्वी के घूमने एवं पेड़ के ऊपर बेल आदि का चढ़ने की दिशा का अनुसरण करती है। अतः यह घड़ी उल्टी नहीं अपितु प्राकृतिक है।