Humanity First: पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी ने झाड़ी में मिली नवजात बेटी की बचाई जान

24-December-2022

लखनऊ, 24 दिसंबर 2022। Humanity First: उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर विनोद सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने मानवता (Humanity) का जो कदम उठाया उसकी हर कोई सराहना कर रहा है। पुलिस विभाग में बड़े-बड़े आला अधिकारी भी ज्योति सिंह की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं ।


आपको बताते हैं यह पूरा मामला क्या है । बता दे ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क एरिया में 20 दिसंबर 2022 की कड़कड़ाती ठंड की रात में झाड़ी में एक नवजात बच्ची मिली थी। इसकी जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को देखा तो वह एक कपड़े में लिपटी हुई थी। ठंड की वजह से बच्ची की हालत बेहद खराब थी। पुलिस वाले बच्ची को लेकर थाने आए।


बच्ची लगातार रो रही थी। पुलिस वाले यह नहीं समझ पा रहे थे कि अब क्या करें। उन्हें यह जानकारी हो गई थी कि बच्ची को ठंड लग चुकी है और भूख की वजह से वह लगातार हो रही है। बच्ची नवजात थी इसलिए उसे बाहर से कुछ खिलाया पिलाया नहीं जा सकता था। बच्ची को सिर्फ मां के दूध की जरूरत थी । इस पर थाने के इंस्पेक्टर विनोद सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह को बच्ची को अपना दूध पिलाने को कहा। इस पर उनकी पत्नी ज्योति सिंह सहज तयार हो गईं। उन्होंने बच्ची को अपना दूध पिलाया।


दूध पीने के बाद बच्ची ने रोना बंद कर दिया। इसके बाद इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी ने शारदा अस्पताल में ले जाकर बच्ची का इलाज कराया। अब बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। इंस्पेक्टर विनोद सिंह ने बताया कि बच्ची के मां-बाप को ढूंढने की कोशिश में पुलिस लगी हुई है। जब तक उसके मां-बाप नहीं मिल जाते तब तक उसका पूरा ख्याल रखा जाएगा।


यहां यह भी जानना जरूरी है कि पुलिस इंस्पेक्टर विनोद सिंह और उनकी पत्नी पिछले अगस्त माह में ही माता पिता बने हैं । उनके साढ़े तीन माह का बेटा है। ज्योति सिंह का कहना है कि उन्हें बच्चों से बेहद लगाव है । विवाह से पहले वह एक शिक्षिका थी और बच्चों के लिए सबसे ज्यादा संवेदनशील रहती हैं।


उन्होंने कहा कि जब उन्हें नवजात बच्ची के बारे में पता चला कि उसे झाड़ियों में फेंक दिया गया है तो उन्हें बहुत गुस्सा आया। ज्योति सिंह झाड़ी में मिली नवजात बच्ची को अपने बच्चे की तरह पाल रही है इसकी हर कोई सराहना कर रहा है।

Related News
thumb

7 मई का इतिहास : आज ही के दिन हुआ था रवीन्द्रनाथ टैगोर का जन्म

ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 7 मई वर्ष का 127वॉ (लीप वर्ष मे 128 वॉ) दिन है। आईये जानते हैं 07 मई की ऐसी ही कुछ महत्त्वपूर्ण घटनाएँ जिन्हे जानकर आपका ...


thumb

सालेम इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम

सोमवार 6 मई 2024 को सीआईएससीई (काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। इसमें राजधानी के द रेडियंट वे, र...


thumb

6 मई का इतिहास : आज ही के दिन हुआ था मोतीलाल नेहरू का जन्म

दुनिया में 5 मई का इतिहास कई महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी है और कई महत्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गई हैं। may 6 in indi...


thumb

वैक्सीन पर सतर्कता से विचार की जरुरत

जब कोरोना वैक्सीन को लेकर शिकायतों और चर्चा का माहौल गरम है, तो अन्य सभी वैक्सीनों पर पूरी सतर्कता के साथ विचार करने की जरूरत है। Need to carefully...


thumb

5 मई का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था संगीतकार नौशाद अली का निधन

दुनिया में 5 मई का इतिहास कई महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी है और कई महत्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गई हैं। May 5 in Indi...


thumb

4 मई का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था पंडित किशन महाराज का निधन

दुनिया में 4 मई का इतिहास कई महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी है और कई महत्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गई हैं। May 4 in Indi...