बस्तर में नकली नोट छाप रहे नक्सली, एनआईए को भनक नहीं

23-June-2024

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों ने अब नकली नोट छापना शुरू कर दिया है। संगठन के बड़े कैडरों ने अपने लड़ाकों को नकली नोट छापने के लिए विशेष प्रशिक्षण भी दिया है। पुलिस ने रविवार 23 जून 2024 को तलाश अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा नकली नोट बनाने की मशीन, नकली नोटों के सैंपल, विस्फोटक और हथियार बरामद किए।

आश्चर्य है कि नकली नोट छापकर उसका प्रचलन करना राष्ट्रद्रोह है और ऐसे मामलों में एनआईए ऐक्शन लेती है पर बस्तर में नक्सलियों द्वारा जाली नोटों को छापे जाने को लेकर एनआईए को भनक तक नहीं है।

पुलिस अधीक्षक किरण चौहान ने बताया कि नक्सलियों द्वारा नकली नोट छापकर उन्हें बाजार में खपाने की सूचना मिलने पर जिला बल, जिला रिजर्व पुलिस बल बस्तर फाइटर और 50 वाहिनी केंद्रीय सुरक्षा बल की संयुक्त टीम विशेष नक्सल गश्त और सर्चिंग के लिए ग्राम मैलासूर, कोराजगुड़ा, दंतेशपुरम और आस-पास के क्षेत्रों की ओर रवाना हुई। 

अभियान के दौरान सुरक्षा बल जंगल और झाड़ियों में सर्च करते हुए आगे बढ़ रहे थे। ग्राम कोराजगुड़ा के जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में नक्सली सुरक्षा बलों की गतिविधियों को देखकर भागने में सफल हो गए। घटना स्थल की सघन सर्चिंग के बाद, विभिन्न स्थानों पर छिपाकर रखे गए नकली नोट बनाने का उपकरण, कलर प्रिंटर मशीन, इन्वर्टर मशीन, कलर इंक, और 50, 100, 200, और 500 रुपये के नकली नोटों के सैंपल बरामद किए गए। इसके साथ ही भरमार बंदूक, वायरलेस सेट, मैग्जीन पाउच, नक्सली काली वर्दी, और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी मिली।

श्री चौहान ने बताया कि भोले-भाले आदिवासियों को धोखे में रखकर नक्सली अंदरूनी क्षेत्रों के साप्ताहिक बाजारों में लंबे समय से नकली नोट खपा रहे थे। जानकारी के अनुसार, वर्ष 2022 में बड़े नक्सली कैडरों ने प्रत्येक एरिया कमेटी के एक-एक सदस्य को नकली नोट छापने का प्रशिक्षण दिया था। प्रशिक्षण के बाद, ये प्रशिक्षित नक्सली अपने-अपने एरिया कमेटी में नकली नोट छापकर उन्हें अंदरूनी क्षेत्रों के साप्ताहिक बाजारों में खपा रहे थे।

इस सख्त कार्रवाई के बाद, पुलिस ने नक्सलियों के इस आर्थिक संसाधन पर एक बड़ा प्रहार किया है, जिससे उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस प्रशासन का यह कदम बस्तर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बहाल करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

Related News
thumb

छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में आज पेश होगा 10,000 पन्नों का चालान

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2200 करोड़ रुपये से अधिक के शराब घोटाले में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण एवं एंटी करप्शन ब्यूरो (EOW-ACB) ने आरोपी अरुणपति त्र...


thumb

विश्वसनीयता डिजिटल मीडिया की सबसे बड़ी चुनौती : केजी सुरेश

पूरा विश्व आज पैंडेमिक के साथ-साथ इंफोडेमिक से भी जूझ रहा है। डिजिटल मीडिया के माध्यम से त्रुटिपूर्ण, गलत तथ्यों और तोड़-मरोड़ कर पेश की गई सूचनाओं स...


thumb

मोइली पहुंचे रायपुर, लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा करने की बैठक

कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार की वजह जानने के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है। इस कमेट...


thumb

छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर IPS अफसरों के स्थानांतरण की तैयारी

जानकार सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य सरकार राज्य भर में पुलिस बल के रैंक और फ़ाइल पदानुक्रम में बड़े पैमाने पर बदलाव करने की तैयारी कर रही है। ...


thumb

छत्तीसगढ़ के अगले डीजीपी हो सकते हैं हिमांशु गुप्ता

यदि सूत्रों पर विश्वास किया जाए तो 1994 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हिमांशु गुप्ता को छत्तीसगढ़ के अगले पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त ...


thumb

छत्तीसगढ़ सराफा संघ के चुनाव मेें एकता पैनल के कमल सोनी चुने गए अध्...

छत्तीसगढ़ राज्य के सराफा संघ ने पहली बार निर्वाचन प्रणाली से चुनाव सम्पन्न कराया, जिसमें तीन साल के लिए अध्यक्ष, सचिव, और कोषाध्यक्ष का चयन किया गय...