बस्तर में मतदान की दिल्ली से होगी निगरानी, 811 मतदान केंद्र रहेंगे लाइव

18-April-2024

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वेबकास्टिंग के जरिए मतदान प्रक्रिया पर रखेंगी नजर

रायपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत प्रदेश में प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल 2024 को हो रहे मतदान की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले स्वयं  नियंत्रण कक्ष के माध्यम से निर्वाचन गतिविधियों की निगरानी  कर रही हैं।  भारत निर्वाचन आयोग के मुख्यालय स्तर पर भी इसकी निगरानी की जाएगी। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 1961 मतदान केंद्रों में से 811 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी। 


16 बड़ी स्क्रीन पर होगी कर्मचारियों की नजर

  • मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर में स्थापित कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में 16 बड़ी स्क्रीन पर एक साथ 144 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग के जरिए लाइव वीडियो देखी जा सकेगी। 
  • जिलावार एवं विधानसभावार हर 30 सेकंड में मतदान केंद्र स्क्रीन पर बदलेंगे जिससे सभी मतदान केंद्रों से आ रहे वीडियो को बारी-बारी से देखा जा सके। 

 

केन्द्र के अंदर और बाहर कैमरे लगे

भारत निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए वेबकास्टिंग के माध्यम से कुल मतदान केंद्रों में से आधे मतदान केंद्रों से सीधी तस्वीरें प्राप्त की जा रही हैं। निर्वाचन के दौरान मतदान केंद्रों से सीधी तस्वीरें प्राप्त करने के लिए कैमरे स्थापित किए गए हैं। यह पहली बार है कि मतदान केंद्र के अंदर के साथ ही बाहर भी कैमरे लगाए गए हैं जिससे मतदाताओं की कतारों तथा बाहर की अन्य गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी।


125 मतदान केंद्र पर महिलाएं संभालेंगी मोर्चा

लोकसभा चुनाव की बस्तर सीट पर इस बार एक अनोखी पहल शुरू होने जा रही है। इस सीट के होने वाली वोटिंग के लिए कुल 125 मतदान केंद्र बनाए गए है, जिनमें केवल महिला अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहेंगे। यही महिला अधिकारी- कर्मचारी मतदान कराएंगे। इन मतदान केंद्रों में जगदलपुर नगर निगम के सभी 101 सेंटर, नगर पंचायत क्षेत्र में आने वाले 10 वोटिंग सेंटर और चित्रकोट क्षेत्र के दस मतदान केंद्र शामिल हैं जो कि ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित हैं। आपको बता दें कि बस्तर जिला प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। बस्तर जिला कलेक्टर विजय दयाराम के ने इस पहल को बस्तर को लेकर नजरिया बदलने की कोशिश करार दिया है। 



बस्तर का यह आंकड़ा से देश में अव्वल

बस्तर लोकसभा में इस समय मतदाताओं की कुल संख्या 13 लाख 57 हजार 443 है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 6 लाख 53 हजार 620 है। वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 03 हजार 779 है। इन आंकड़ों के हिसाब से बस्तर में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले 50 हजार से भी ज्यादा है। बस्तर लोकसभा में मौजूद अंतर का यह आंकड़ा देश के किसी भी दूसरी लोकसभा सीट पर नहीं है। वे लोकसभा सीटें जहां महिला वोटर पुरुषों से ज्यादा है, उनमें आंकड़ों के लिहाज से बस्तर लोकसभा पूरे देश में पहले स्थान पर है।


Related News
thumb

छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों में दूर होगी लो-वोल्टेज की समस्या

छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में उत्पन्न लो-वोल्टेज की समस्या जल्द दूर की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि जहां कहीं भी...


thumb

अदाणी फाउंडेशन 10 गांवों के सरकारी स्कूल भवनों का कर रहा कायाकल्प

छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड में अदाणी फाउंडेशन द्वारा सामाजिक सहभागिता के अंतर्गत 10 ग्राम पंचायतों के स्कूलों में बाला पेंट...


thumb

अवाम ए हिन्द ने किया श्रमवीरों का सम्मान

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस पर संस्था, अवाम-ए-हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी ने श्रमवीरों का सम्मान किया। संस्थापक, मो. सज्ज...


thumb

तस्वीर को यादगार बनाने फोटोग्राफर को विषय की समझ होना जरूरी

अग्रसेन महाविद्यालय में पत्रकारिता विभाग द्वारा 2 मई 2024 को फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने रायपुर सहित अन्...


thumb

मुख्यमंत्री विष्णु देव ने की खैरागढ़ गौशाला में होने वाले रिसर्च की...

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मनोहर गौशाला खैरागढ़ के ट्रस्टी पदम डाकलिया अखिल जैन ने सौजन्य मुलाकात की। तीनों मंत्रियों ने गौशाला में ...


thumb

अश्विनी साहू बने राईट थिंकिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष

फाइट अगेंस्ट करप्शन के मुद्दे को लेकर गठित राईट थिंकिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश गोंडाने के मुंबई स्थानांतरण के पश्चात संगठन की बैठक में सर्वसम्मत...