बांदा जेल में बंद पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी की मौत

28-March-2024

बांदा। करीब ढाई साल से उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार 28 मार्च 2024 की देर रात हार्ट अटैक  से मौत हो गई। मुख्तार को मौत से करीब तीन घंटे पहले ही इलाज के लिए मंडलीय कारागार से मेडिकल कॉलेज लाया गया था। जहां नौ डॉक्टरों की टीम उसके इलाज में जुटी थी। रात करीब साढ़े दस बजे प्रशासन ने मुख्तार की मौत की सूचना सार्वजनिक की। तब तक मुख्तार के परिवार का कोई सदस्य मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंचा था। गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे मुख्तार की जेल में तबीयत बिगड़ी थी। इसके बाद प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और करीब साढ़े आठ बजे के आसपास उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया था। जहां दो घंटे तक उसका इलाज चला। उसे आईसीयू से सीसीयू में शिफ्ट किया गया। जहां रात साढ़े दस बजे के आसपास उसकी मौत हो गई।


बता दें कि दो दिन पहले 26 मार्च को मुख्तार ने जेल प्रशासन से पेट में दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद उसे तत्काल ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने ओवर ईटिंग व कब्ज बताकर इलाज किया और 14 घंटे बाद उसी दिन देर शाम उसे वापस मंडलीय कारागार भेज दिया था। इधर, गुरुवार शाम साढ़े सात बजे के आसपास अचानक मुख्तार की तबीयत बिगड़ने पर प्रशासन ने आनन-फानन उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।


मुख्तार का परिवार भी बांदा के लिए लखनऊ से चल चुका है। इधर हालात बिगड़ने न पाए, इसके लिए जिले भर की पुलिस फोर्स को अलर्ट कर दिया गया है। जेल के भीतर भी पुलिस फोर्स तैनात है। देर रात तक डीएम और एसपी भी मेडिकल कॉलेज में मौजूद रहे और मुख्तार की पल-पल की खबर लेते रहे।


दो दिन पहले मेडिकल कॉलेज से आने के बाद मुख्तार ने खाना-पीना न के बराबर कर दिया था। बुधवार तक कुछ फल ही खाए थे। जेल सूत्रों के मुताबिक गुरुवार दोपहर से उसकी तबीयत दोबारा बिगड़ने लगी थी। सूचना मिलते ही जिला अस्पताल के तीन डॉक्टरों की टीम ने मौके पर पहुंच कर उसकी सेहत की जांच की थी। गुरुवार को मुख्तार ने सिर्फ थोड़ी सी खिचड़ी ही खाई थी। 


रात करीब आठ बजे जैसे ही प्रशासन के अधिकारी एंबुलेंस से मुख्तार को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, वहां भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। डॉक्टरों की टीम के साथ डीएम और एसपी भी मेडिकल कॉलेज के भीतर दाखिल हो गए। इसके बाद जैसे-जैसे समय बीतता गया और जिले में ही नहीं प्रदेश भर में मुख्तार को लेकर तरह तरह की चर्चाएं होना शुरू हुई, वैसे ही फोर्स की तादात भी बढ़ती चली गई। यहां तक कि रात के साढ़े नौ बजे तक अर्धसैनिक बल भी तैनात कर दिया गया। डीएम और एसपी पिछले एक घंटे से मेडिकल कॉलेज के भीतर ही हैं। कोई डॉक्टर भी बाहर नहीं निकल रहा है। बाहर खड़े लोगों को मुख्तार के परिजनों के आने का इंतजार है।



Related News
thumb

प्रतापगढ़ में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में बाघराय थाना क्षेत्र के बिहार पुलिस चौकी के पास शकरदहा मोड़ पर डंपर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की...


thumb

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को जमानत दी

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को जमानत दे दी है। साथ ही सज़ा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। इससे पहले उन्हें एक हाई-प्...


thumb

प्रतापगढ़ में भाजपा के चुनाव संचालन प्रभारी और संयोजकों की बैठक में...

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में लोकसभा चुनाव रोचक दौर में पहुंच गया है। भाजपा उम्मीदवार संगमलाल गुप्ता की जीत के लिए जनपद के भाजपा जिला मुख्यालय टेऊंगा ...


thumb

प्रतापगढ़ में विश्व पृथ्वी दिवस पर लिया पेड़ लगाने का संकल्प

उत्तर प्रदेश ग्रेटर शारदा समादेश क्षेत्र विकास परियोजना के आयुक्त एवं प्रशासक डा. हीरा लाल के निर्देश पर विभागीय कर्मचारियों ने विकास खण्ड बाबा बेल...


thumb

छात्रवृत्ति योजना में प्रतापगढ़ के बच्चों ने लहराया परचम

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना में प्रतापगढ़ जिले में विकासखंड बाबागंज के परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपनी योग्यता का...


thumb

चलती कार में लगी आग, मां और ढाई माह का बेटा जिंदा जले

उत्तर प्रदेश के कासगंज में शुक्रवार 26 अप्रैल 2024 को तड़के एक भयानक हादसा हो गया। यहां एक चलती कार में आग लग गई। हादसे में मां और उसका ढाई माह का ...