रायपुर और महासमुंद में बाइक चोरी कर रहा था दिनेश, पुलिस ने पकड़ा तो खुला राज

15-April-2024

रायपुर। दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।


इसके साथ ही एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की एक विशेष टीम का गठन कर वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर पकड़ने हेतु भी लगाया गया है। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की विशेष टीम द्वारा वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के संबंध में मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन करने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी इस संबंध में सूचना एकत्र कर वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर पकड़ने के प्रयास किये जा रहे थे। 


14 अप्रैल 2024 को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की विशेष टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत गंजपारा देशी शराब भठ्ठी के पास एक व्यक्ति दोपहिया वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गंज को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।


एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति एवं वाहन की पतासाजी करते हुए चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम दिनेश देवदास निवासी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा दिनेश देवदास से वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा गोल-मोल जवाब देकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास करते हुए वाहन के संबंध में किसी प्रकार का कोई भी कागजात या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।


टीम के सदस्यों द्वारा दिनेश देवदास से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा वाहन को चोरी का होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा चोरी की अन्य वाहनों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा रायपुर सहित महासमुंद के अलग-अलग स्थानों से कुल 13 नग दोपहिया वाहन चोरी कर छिपाकर रखना बताया गया। 


आरोपी दिनेश देवदास को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की कुल 13 नग दोपहिया वाहन जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।आरोपी से जप्त चोरी की दोपहिया वाहन में थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 507/23, आरंग में अपराध क्रमांक 281/24, खरोरा में अपराध क्रमांक 208/21, कोतवाली में अपराध क्रमांक 31/24, 211/22, खमतराई में अपराध क्रमांक 501/23, न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 238/21, गंज में अपराध क्रमांक 272/23, 262/23, गोलबाजार में 71/23, जी.आर.पी थाना रायपुर में अपराध क्रमांक 23/24 तथा जिला महासमुंद के अलग-अलग थानों में अपराध क्रमांक 138/24 तथा 180/24 में आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध है।

 

आरोपी दिनेश देवदास शातिर दोपहिया वाहन चोर है जिसके विरूद्ध रायपुर एवं बलौदाबाजार के अलग-अलग थानों में दोपहिया वाहन चोरी सहित आर्म्स एक्ट एवं मारपीट के 01 दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है जिसमें आरोपी जेल निरूद्ध रह चुका है।  कार्यवाही में निरीक्षक दीपक पासवान थाना प्रभारी गंज, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी परेश पाण्डेय, सउनि प्रेमराज बारिक, प्र.आर. अभिषेक सिंह, आर. संतोष सिन्हा, टीकम साहू, राकेश पाण्डेय, अभिषेक ठाकुर तथा थाना गंज से प्र.आर. प्रेम वर्मा, राजेश निषाद, आर. कमर आलम एवं सौरभ यादव की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

Related News
thumb

छत्तीसगढ के जगदलपुर में छिपा था महादेव सट्टेबाजी ऐप का आरोपी साहिल खान

महादेव सट्टेबाजी ऐप का आरोपी एक्टर साहिल खान छत्तीसगढ के जगदलपुर में छिपा था। गिरफ्तारी से बचने वह अपना लोकेशन बार बार बदल रहा था। 27 अप्रैल 2024 क...


thumb

भूजल का दोहन कर शुद्ध पेयजल को प्रदूषित कर रहा नगर निगम रायपुर

गंभीर पेयजल संकट की आहट के बाद भी रायपुर नगर निगम प्रशासन लगातार ऐसा कार्य कर रहा है जिससे भूजल का दोहन हो रहा है और शुद्ध पेयजल प्रदूषित हो रहा है...


thumb

महादेव सट्टा ऐप के मास्टरमाइंड दुबई में बैठकर भारत से मंगाते थे सिम...

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित महादेव सट्टा ऐप घोटाले में एक और खास जानकारी सामने आई है। दुबई में बैठे इस सट्टा ऐप के मास्टरमाइंड फर्जी कंपनी को आधार बनाकर...


thumb

पृथ्वी को बचाने के लिए प्लास्टिक का उपयोग बंद करना होगा

पृथ्वी जो सौर मण्डल में सूर्य से तीसरा एक मात्र ग्रह है, के संरक्षण के लिए वर्तमान साल 2024 में जारी की गई थीम पृथ्वी बनाम प्लास्टिक पर एसीसी लिमिट...


thumb

पीईकेबी खदान के रेकलैमेड क्षेत्र में किया गया 400 से अधिक पौधों का ...

अदाणी फाउंडेशन द्वारा जिले के उदयपुर ब्लॉक में 22 अप्रैल 2024 को पृथ्वी दिवस मनाया गया। पृथ्वी दिवस 2024 की थीम ‘पृथ्वी बनाम प्लास्टिक’ पर अदाणी इन...


thumb

महादेव सट्टा एप मामले में EOW ने दो बड़े किरदारों को दबोचा

ईओडब्ल्यू ने महादेव सट्टा एप मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ महीने से फरार चल रहे आरोपी रितेश यादव और राहुल वकटे को दिल्ली और गोवा से गिरफ्तार ...