सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए स्वदेशी किट विकसित

13-April-2024

नई दिल्ली। आने वाले दिनों में सर्वाइकल कैंसर की पहचान मूत्र जांच से भी हो सकेगी। इस जांच के लिए नई दिल्ली एम्स में शोध चल रहा है। डॉ. ज्योति इस दिशा में काम कर रही है। उम्मीद है कि इस तकनीक से भी जल्द जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। सर्वाइकल कैंसर के लिए स्वदेशी जांच किट विकसित हो चुकी है। आईसीएमआर, राष्ट्रीय प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान और राष्ट्रीय कैंसर रोकथाम एवं अनुसंधान संस्थान ने इसे विकसित किया है।


12 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार को एम्स के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने एम्स में इस किट के परीक्षण की शुरूआत की। एम्स सहित देश के तीन केंद्रों पर इसकी जांच होगी। किट की सटीकता जांचने के लिए 1200 सैंपल मिले हैं। अगले तीन महीनों तक स्वदेशी किट पर इन सैंपलों की जांच ग्रुप बनाकर की जाएगी। देखा जाएगा कि इसके परिणाम कितने बेहतर हैं।


एम्स के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की पूर्व प्रमुख डॉ. नीरजा भाटला ने बताया कि मौजूदा समय में उपलब्ध जांच से टेस्ट करने में पूरे दिन का समय लग जाता है। यह महंगा होने के साथ प्रमुख जगहों पर ही उपलब्ध है। ऐसे में इसकी मदद से सभी महिलाओं की जांच संभव नहीं है। इसी को देखते हुए स्वदेशी किट तैयार की गई है। यह सस्ती होने के साथ आसानी से सुलभ होगी।


इस किट की सटीकता की जांच के लिए अलग तीन माह तक अध्ययन किया जाएगा। हम उम्मीद कर रहे हैं कि परिणाम बेहतर आएंगे। शोध पूरा होने के बाद इसे पूरे देश में उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इसकी मदद से कोविड की तरह बड़े स्तर पर सभी महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की जांच हो सकेगी। इस किट को विश्वस्तरीय मानकों के आधार पर तैयार किया गया है।


परीक्षण में पास होने के बाद स्वदेशी जांच किट को भारत सहित दुनिया के गरीब देशों को उपलब्ध करवाया जाएगा। विशेषज्ञों का कहना है कि लेटिन अमेरिका सहित दुनिया के गरीब देशों में सर्वाइकल कैंसर से हर साल बड़ी संख्या में महिलाएं दम तोड़ रही है। इसकी रोकथाम के लिए भारत बड़े स्तर में मदद कर सकता है।


90 मिनट में हो जाएगी जांच


स्वदेशी किट से एकल सैंपल के आधार पर महज 90 मिनट में जांच हो जाएगी। मौजूदा समय में जांच के लिए पूरे दिन का समय लग जाता है। डॉक्टरों का कहना है कि एम्स में सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए 90 सैंपल का बैच बनाया जाता है। उसके बाद सभी सैंपलों की जांच एक साथ होती है।


महिलाओं में ज्यादा समस्या


स्तन कैंसर के बाद महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे बड़ा कैंसर सर्वाइकल है। इसके कारण हर साल देश में 77 हजार से अधिक महिलाएं दम तोड़ देती है। विशेषज्ञों का कहना है कि 35 और 45 साल की उम्र की महिलाओं को दो बार जांच करवानीं चाहिए। ताकि इस बीमारी को आसानी से पकड़ा जा सके। ऐसा होने पर कैंसर के ठीक होने की संभावना बढ़ जाती है। देश में हर साल करीब 1.2 लाख महिलाओं में इस कैंसर का पता चलता है।


टीके के लिए फायदेमंद

स्वदेशी किट के परीक्षण के दौरान सैंपल की जांच करते हुए देखा जाएगा कि कौन सी जांच बेहतर है। महिलाओं में यह रोग क्यों हो रहा है। परिणाम मिलने के बाद आने वाले दिनों में तकनीक में और बदलाव होगा। कारकों की पहचान कर वैक्सीन बनाने की दिशा में सुधार किया जाएगा। मौजूदा समय में विदेशी कंपनी के साथ एक स्वदेशी कंपनी का टीका भी उपलब्ध है। इसके अलावा आने वाले दिनों में कुछ और वैक्सीन भी को लेकर भी काम चल रहा है।


Related News
thumb

12 ज्योतिर्लिंगों से जुड़ी है छत्तीसगढ़ के अमलेश्वर श्री महाकाल धाम...

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के निकट स्थित पवित्र खारून नदी के तट पर स्थित अमलेश्वर की पौराणिकता भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों से जुड़ी है। अमलेश्व...


thumb

धरती को बचाने के लिए स्वच्छता आवश्यक

छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर स्थित सैनिक स्कूल में 22 अप्रैल 2024 को विष्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। स्कूल के कैडेटों द्वारा धरती पर हो रहे अत्याचार को रोकन...


thumb

मेरी सफलता में सीएमएस का बहुत बड़ा योगदान : आदित्य श्रीवास्तव

मेरी सफलता में सीएमएस का बहुत बड़ा योगदान है, आज मैं जो कुछ भी हूं उसमें मेरे माता-पिता के आशीर्वाद और सीएमएस के शिक्षकों की अहम भूमिका है। यह कहना ...


thumb

आज का छात्र विश्व की उच्चतम शिक्षा पाने को आतुर

सिटी मोन्टेसरी स्कूल एवं कालेज बोर्ड, अमेरिका के संयुक्त तत्वावधान में कैरियर काउन्सलिंग कार्यशाला का आयोजन सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस म...


thumb

2024 जलवायु के मामले में सबसे गर्म वर्ष होने की उम्मीद

मौसम विज्ञानियों ने 55% संभावना व्यक्त की है कि 2024 जलवायु रिकॉर्ड पर सबसे गर्म वर्ष होगा। इतना ही नहीं, उन्होंने 99 फीसदी संभावना जताई है कि यह स...


thumb

सीएमएस के स्वर्णिम इतिहास में जुड़ा एक और कीर्तिमान, 7 छात्र बने आईएएस

सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मेधावी छात्रों ने इस वर्ष एक बार फिर अपनी मेधा व प्रतिभा से विद्यालय के स्वर्णिम इतिहास में एक और कीर्तिमान जोड़ दिया है। जह...