कड़ी मेहनत और समर्पण से आदित्य श्रीवास्तव बने यूपीएससी 2023 के टॉपर

17-April-2024

यूपीएससी 2023 का परिणाम मंगलवार 16 अप्रैल 2024 को घोषित किए गए। इस परीक्षा में यूपी की राजधानी लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने आल इंडिया टॉप किया है। आदित्य की इस उपलब्धि से उनका पूरा परिवार और दोस्त खुश हैं। आदित्य पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहे हैं। अगर हम आदित्य के अब तक के अकादमिक रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक जो भी परीक्षा दी है, उसमें उन्होंने हमेशा सर्वश्रेष्ठ अंक हासिल किए हैं। आइए पढ़ते हैं आदित्य श्रीवास्तव की कहानी।

लखनऊ । आदित्य बचपन से ही पढ़ाई में नंबर वन रहे हैं। उन्होंने यूपीएससी में भी पहली रैंक हासिल कर यह साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और समर्पण से कोई भी ऊंचाई हासिल की जा सकती है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा सीएमएस स्कूल, अलीगंज, लखनऊ में हुई, जो एक प्रसिद्ध स्कूल है। आदित्य ने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई इसी स्कूल से की है।


रैंक चाहे 10वीं हो या 12वीं, आदित्य हमेशा टॉप पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। आदित्य ने 10वीं कक्षा में 97.8 प्रतिशत और 12वीं कक्षा में 97.5 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। इतना ही नहीं, जेईई मेन्स और एडवांस्ड परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल करने के बाद उन्हें आईआईटी कानपुर में बी.टेक में दाखिला मिला। आदित्य ने बीटेक की पढ़ाई में 9.7 सीजीपीए हासिल किया था। 12वीं कक्षा पास करने के बाद आदित्य ने जेईई मेन्स की तैयारी की और यह परीक्षा भी पास कर ली।


जेईई क्लियर करने के बाद आदित्य ने आईआईटी कानपुर में दाखिला लिया। यहीं से उन्होंने बीटेक किया। इसके बाद आदित्य ने एक प्राइवेट कंपनी में भी काम किया, जहां उनकी सैलरी 2.5 लाख रुपये प्रति माह थी। आदित्य ने तब देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी को पास करने के बारे में सोचा। इसके बाद आदित्य ने कड़ी मेहनत की और परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। यूपीएससी के लिए उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को वैकल्पिक विषय के रूप में रखा था।


मेहनत रंग लाई और आदित्य ने यूपीएससी परीक्षा में पहली रैंक हासिल की।  लखनऊ निवासी और यूपीएससी टॉपर आदित्य श्रीवास्तव वर्तमान में पश्चिम बंगाल में आईपीएस प्रशिक्षु के रूप में कार्यरत हैं। उनके पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट विभाग में एएओ के पद पर कार्यरत हैं। आदित्य की मां आभा श्रीवास्तव एक गृहिणी हैं। आदित्य का बचपन लखनऊ में बीता, वह लखनऊ के मवैया इलाके के रहने वाले हैं।


Related News
thumb

12 ज्योतिर्लिंगों से जुड़ी है छत्तीसगढ़ के अमलेश्वर श्री महाकाल धाम...

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के निकट स्थित पवित्र खारून नदी के तट पर स्थित अमलेश्वर की पौराणिकता भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों से जुड़ी है। अमलेश्व...


thumb

धरती को बचाने के लिए स्वच्छता आवश्यक

छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर स्थित सैनिक स्कूल में 22 अप्रैल 2024 को विष्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। स्कूल के कैडेटों द्वारा धरती पर हो रहे अत्याचार को रोकन...


thumb

मेरी सफलता में सीएमएस का बहुत बड़ा योगदान : आदित्य श्रीवास्तव

मेरी सफलता में सीएमएस का बहुत बड़ा योगदान है, आज मैं जो कुछ भी हूं उसमें मेरे माता-पिता के आशीर्वाद और सीएमएस के शिक्षकों की अहम भूमिका है। यह कहना ...


thumb

आज का छात्र विश्व की उच्चतम शिक्षा पाने को आतुर

सिटी मोन्टेसरी स्कूल एवं कालेज बोर्ड, अमेरिका के संयुक्त तत्वावधान में कैरियर काउन्सलिंग कार्यशाला का आयोजन सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस म...


thumb

2024 जलवायु के मामले में सबसे गर्म वर्ष होने की उम्मीद

मौसम विज्ञानियों ने 55% संभावना व्यक्त की है कि 2024 जलवायु रिकॉर्ड पर सबसे गर्म वर्ष होगा। इतना ही नहीं, उन्होंने 99 फीसदी संभावना जताई है कि यह स...


thumb

सीएमएस के स्वर्णिम इतिहास में जुड़ा एक और कीर्तिमान, 7 छात्र बने आईएएस

सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मेधावी छात्रों ने इस वर्ष एक बार फिर अपनी मेधा व प्रतिभा से विद्यालय के स्वर्णिम इतिहास में एक और कीर्तिमान जोड़ दिया है। जह...