Join US

प्रतापगढ़ में प्रेमी ने प्रेमिका को जिंदा जलाया, खुद को भी लगाई आग

By
Published On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 30 जनवरी 2025। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में प्रेम प्रसंग के चलते एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कोंहडौर थाना क्षेत्र के लौली पोख्ताखाम में गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया और फिर खुद को भी आग लगाकर जान देने की कोशिश की।

शादी तय होने से था नाखुश

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंदौका गांव निवासी 29 वर्षीय विकास यादव अपनी बाइक से घटनास्थल पर पहुंचा। वह अपने साथ मिट्टी का तेल भी लेकर आया था। उसकी प्रेमिका पहले से ही वहां मौजूद थी। बातचीत के बाद विकास ने प्रेमिका पर तेल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे वह जलकर मौके पर ही दम तोड़ गई। इसके बाद उसने खुद को भी आग लगा ली।

जानकारी के मुताबिक, नवंबर 2024 में विकास की शादी हो चुकी थी, जबकि उसकी प्रेमिका की शादी मार्च 2025 में तय थी। इसी वजह से वह नाखुश था और इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया।

घटना की पुष्टि क्षेत्राधिकारी शिवनारायण बैस ने की है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और इस ददर्नाक घटना के पीछे के अन्य पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel