शराब की लत छुड़ाने की दवा पीते ही बिगड़ी तबीयत, 2 की मौत

12-March-2024

महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में शराब की लत छुड़ाने की दवा खाने से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है। वैद्य ने उसे शराब की लत छुड़ाने के लिए दवा पीने को दी थी। जिसके बाद दोनों लोगों की तबीयत बिगड़ गई।  इससे पहले कि परिजन कुछ समझ पाते, उनकी हालत गंभीर हो गयी। कुछ ही देर बाद दोनों की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने वैद्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं।


सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां परिवार से पूछताछ कर अतिरिक्त कदम उठाए जा रहे हैं। मामला जिले के थाना पनवाड़ी क्षेत्र का है। मझगवां थाना क्षेत्र के टोला रावत गांव निवासी नारायण दास राजपूत के तीन बच्चे हैं। दूसरा बेटा देवेन्द्र राजपूत शराब का आदी था। इसी वजह से उनका छोटा भाई नवल राजपूत शराब की लत छुड़ाने के लिए दवा लेने शहर के मुहाल पावर हाउस निवासी उल्लू अहिरवार नाम के डॉक्टर के पास गया था।


मृतक के भाई नवल का आरोप है कि वैद्य ने उसके बड़े भाई देवेन्द्र को शराब छोड़ने की बात कहकर दवा दी थी। दवा लेने के कुछ ही मिनटों बाद देवेन्द्र को बेचैनी होने लगी और उसका पूरा शरीर पीला पड़ने लगा। पूछने पर डॉक्टर ने कहा कि दवा काम कर रही है। लेकिन धीरे-धीरे देवेन्द्र बेहोश हो गया। हालत बिगड़ती देख परिजन तुरंत देवेंद्र को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां ड्यूटी डॉक्टर अभिमन्यु राजपूत ने देवेन्द्र को मृत घोषित कर दिया।


डॉक्टरों ने देवेन्द्र की मौत की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी। मृतक अपने पीछे पत्नी ममता और तीन छोटी-छोटी बेटियां छोड़ गया है। पुलिस अभी मृतक का पंचनामा भी नहीं भर पाई थी कि उसी वैद्य उल्लू अहिरवार ने एक अन्य युवक को शराब छुड़ाने की दवा देकर सीएचसी पनवाड़ी भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। शराब छुड़ाने की दवा लेने से दो लोगों की मौत पर हंगामा मच गया है।

Related News
thumb

नितिन उपाध्याय और उसकी गर्लफ्रेंड रेशमा ने 1560 बेरोजगारों से की ठगी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस ने नितिन उपाध्याय और उसकी गर्लफ्रेंड रेशमा को गिरफ्तार किया है। नितिन सुल्तानपुर जिले के चांदा थाना के आनापुर भीख...


thumb

छत्तीसगढ़ में पहली बार नक्सली ठिकानों पर मिला बुलडोजर

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मंगलवार 30 अप्रैल 2024 की सुबह करीब 6 बजे जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। अबूझमाड़ में सुरक्षाकर्मियों ने न...


thumb

चुनाव के दौरान बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे नक्सली : सुंदरराज

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-कांकेर सीमा क्षेत्र के अबूझमाड़ में मंगलवार 30 अप्रैल 2024 को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो महिलाओं समेत दस नक्सली मारे...


thumb

छत्तीसगढ़ में तीन महिला सहित 10 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में तीन महिला सहित 10 नक्सली मारे गए। राज्य के उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय ...


thumb

मिर्ज़ापुर में तहसीलदार के पेशकार ने जहर खाकर की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में तहसीलदार के पेशकार ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। 24 अप्रैल 2024 की सुबह पेशकार के जहरीला पदार्थ निगलने की जानकारी ...


thumb

नगर पालिका परिषद गाजीपुर के ईओ आलोक कुमार ने की आत्महत्या

नगर पालिका परिषद गाजीपुर के ईओ आलोक कुमार ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मूल रूप से आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर...