प्रयागराज में विवाहिता की मौत के बाद मायकेवालों ने सास-ससुर को जिंदा फूंका

19-March-2024

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में विवाहिता की ससुराल में फांसी लगाकर मौत होने की जानकारी होने पर पहुंचे मायकेवालों ने सास-ससुर को जिंदा फूंक दिया। घटना सोमवार 18 मार्च 2024 की शाम की है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रयागराज कमिश्नरेट के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के सत्तीचौरा मोहल्ले में सोमवार देर रात एक घर में आग लग गई। आरोप है कि विवाहिता की संदिग्ध मौत से बौखलाए मायके वालों ने सास-ससुर, ननद को कैद करके घर में आग लगा दी। इतना ही नहीं बाहर से शटर भी बंद कर दिया ताकि कोई बाहर से मदद न कर सके। 


मोहल्ले वालों को भी मदद करने से रोका। आग में जलकर सास-ससुर की मौत हो गई, ननद और दूसरे चार लोग भी बुरी तरह से झुलस गए। आग इतना विकराल रूप धारण कर चुकी थी कि आस-पास के मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। फायरब्रिगेड ने घण्टों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 


मुट्ठीगंज के सत्तीचौरा मोहल्ले में टिम्बर व्यवसायी राजेन्द्र केसरवानी के बेटे आंसू केसरवानी की शादी झलवा निवासी टेंट व्यवसायी सरदारी लाल की बेटी अंशिका से 13 फरवरी 2023 को हुई थी। सोमवार देर रात करीब 11 बजे सरदारी लाल के घर पर फोन आया कि अंशिका की तबीयत खराब है। जब सरदारी लाल और उनके परिजन सत्तीचौरा पहुंचे तो देखा अंशिका फंदे पर लटकी हुई थी। उसके पैर चेयर पर टिके थे। 


राजेन्द्र केसरवानी ने बताया कि अंशिका ने फांसी लगा ली है। इसके बाद दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया। मायकेवाले आंशिका की हत्या करने का आरोप लगाते हुए हमलावर हो गए। उन्होंने ससुराल वालों को मारपीट कर कमरे में बन्द कर घर में आग लगा दी। बाहर निकलते समय घर के बाहर का शटर भी बन्द कर दिया। मायके वालों का विरोध देखकर मोहल्ले वाले भी सहम गये। किसी ने भी मदद करने की हिम्मत नहीं दिखाई। 


आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों मौके पर पहुंची। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। 


पुलिस उपायुक्त दीपक भूकर ने बताया कि सोमवार की रात 11 बजे थाना मुठ्ठीगंज को एक सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला अंशिका केसरवानी ने आत्महत्या कर ली है। मौके पर ससुराल-मायके दोनों पक्ष में आपस में झगड़ा कर रहे हैं। झगड़ा के दौरान मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष के घर में आग लगा दी। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए पांच लोगों को वहां से रेस्क्यू कर जिंदा निकाला। फायर ब्रिगेड की टीम ने जब आग पर काबू पाया गया तो रात करीब 3 बजे जले घर की सर्चिंग की गई । घर के अंदर से 2 डेड बॉडी मिली जिसे राजेंद्र केसरवानी जो लड़की का ससुर और दूसरी शोभा देवी लड़की की सास के रूप में शिनाख्त की गई। 

Related News
thumb

नितिन उपाध्याय और उसकी गर्लफ्रेंड रेशमा ने 1560 बेरोजगारों से की ठगी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस ने नितिन उपाध्याय और उसकी गर्लफ्रेंड रेशमा को गिरफ्तार किया है। नितिन सुल्तानपुर जिले के चांदा थाना के आनापुर भीख...


thumb

छत्तीसगढ़ में पहली बार नक्सली ठिकानों पर मिला बुलडोजर

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मंगलवार 30 अप्रैल 2024 की सुबह करीब 6 बजे जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। अबूझमाड़ में सुरक्षाकर्मियों ने न...


thumb

चुनाव के दौरान बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे नक्सली : सुंदरराज

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-कांकेर सीमा क्षेत्र के अबूझमाड़ में मंगलवार 30 अप्रैल 2024 को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो महिलाओं समेत दस नक्सली मारे...


thumb

छत्तीसगढ़ में तीन महिला सहित 10 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में तीन महिला सहित 10 नक्सली मारे गए। राज्य के उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय ...


thumb

मिर्ज़ापुर में तहसीलदार के पेशकार ने जहर खाकर की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में तहसीलदार के पेशकार ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। 24 अप्रैल 2024 की सुबह पेशकार के जहरीला पदार्थ निगलने की जानकारी ...


thumb

नगर पालिका परिषद गाजीपुर के ईओ आलोक कुमार ने की आत्महत्या

नगर पालिका परिषद गाजीपुर के ईओ आलोक कुमार ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मूल रूप से आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर...