ग्रामीणों ने आबकारी विभाग के अफसरों को दौड़ा-दाैड़ाकर पीटा

29-December-2022

कवर्धा,29 दिसम्बर 2022। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में आबकारी विभाग के अफसरों को दौड़ा-दाैड़ाकर पीटने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार 29 दिसम्बर 2022 को नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र सिंघनपुरी जंगल के भेंड्रा नवागांव में यह हमला आबकारी और पुलिस की टीम पर हुआ।


लाठी- डंडे लेकर ग्रामीणों ने अफसरों को दौड़ा- दाैड़ाकर पीटा। उस वक्त हमला हुआ, टीम कार्रवाई कर लौट रही थी। महिलाएं और बच्चे भी हमला करने वालों में शामिल थे। आबकारी और पुलिस की टीम हमला होने पर किसी तरह जान बचाकर जंगल की ओर भागी। ग्रामीणों ने अफसरों से मारपीट के बाद सरकारी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। घटना सुबह साढ़े 10 बजे की है।


आबकारी विभाग के अफसरों को जानकारी दी गई थी कि भेंड्रा नवागांव में केरपानी नदी के किनारे महुआ शराब बनाई जा रही है । सूचना पर आबकारी उपनिरीक्षक योगेश सोनी समेत 11 अन्य सिपाही सिंघनपुरी थाने पहुंचे। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारन थाने से एक हेड कांस्टेबल और 4 सीएएफ के जवानों को साथ लेकर टीम कार्रवाई करने भेंड्रा नवागांव पहुंची थी ।


गांटीम ने पाया कि भट्ठियों पर महुआ शराब बन रही है। उस समय वहां कोई नहीं था। अवैध शराब की भट्ठियों को टीम के सदस्यों ने ध्वस्त कर दिया और मौके से करीब 100 लीटर महुआ शराब और 1 हजार किलो लहान जब्त कर लिया । जब्त की गई शराब को लेकर टीम लौट ही रही थी। इसी बीच ग्रामीणों की भीड़ ने लाठी- डंडे लेकर उन पर हमला बोल दिया और शराब को भी छीन लिया।


हमले में आबकारी उपनिरीक्षक योगेश साेनी समेत टीम के 13 सदस्य घायल हैं। इनमें जगदीश सिंह उइके, इम्तियाज खान, लोकनाथ, छोटेलाल आरमो, विद्या सिंह परमार, होमगार्ड शेखरनाथ योगी, राजेश धुर्वे, गजेन्द्र धुर्वे, भुनेश्वरी धुर्वे, वाहन चालक राजेश कौशिक, अनिल लहरे शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


घटना के बारे में जानकारी पर SP डॉ. लाल उमेंद सिंह फोर्स के साथ भेंड्रा नवागांव पहुंचे। मामले में 20 लोगों के खिलाफ FIR होना बताया जा रहा है। आबकारी उपनिरीक्षक नागेश श्रीवास्तव ने बताया कि नया साल आ रहा है इसलिए बड़ी मात्रा में कच्ची शराब अवैध तरीके से बेचने के लिए के लिए बनाई जा रही थी।


Related News
thumb

नितिन उपाध्याय और उसकी गर्लफ्रेंड रेशमा ने 1560 बेरोजगारों से की ठगी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस ने नितिन उपाध्याय और उसकी गर्लफ्रेंड रेशमा को गिरफ्तार किया है। नितिन सुल्तानपुर जिले के चांदा थाना के आनापुर भीख...


thumb

छत्तीसगढ़ में पहली बार नक्सली ठिकानों पर मिला बुलडोजर

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मंगलवार 30 अप्रैल 2024 की सुबह करीब 6 बजे जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। अबूझमाड़ में सुरक्षाकर्मियों ने न...


thumb

चुनाव के दौरान बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे नक्सली : सुंदरराज

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-कांकेर सीमा क्षेत्र के अबूझमाड़ में मंगलवार 30 अप्रैल 2024 को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो महिलाओं समेत दस नक्सली मारे...


thumb

छत्तीसगढ़ में तीन महिला सहित 10 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में तीन महिला सहित 10 नक्सली मारे गए। राज्य के उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय ...


thumb

मिर्ज़ापुर में तहसीलदार के पेशकार ने जहर खाकर की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में तहसीलदार के पेशकार ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। 24 अप्रैल 2024 की सुबह पेशकार के जहरीला पदार्थ निगलने की जानकारी ...


thumb

नगर पालिका परिषद गाजीपुर के ईओ आलोक कुमार ने की आत्महत्या

नगर पालिका परिषद गाजीपुर के ईओ आलोक कुमार ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मूल रूप से आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर...