महिला सिपाही संग रंगरेलिया मनाने वाले सीओ डिमोट कर बनाये गए सिपाही

23-June-2024

उन्नाव। उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन ने एक कड़े एक्शन में उन्नाव के बीघापुर के तत्कालीन सीओ कृपाशंकर को डिप्टी एसपी के पद से हटाकर सिपाही बना दिया है। कृपाशंकर को एक महिला सिपाही के साथ होटल में संदिग्ध हालत में पकड़े जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। अब उन्हें गोरखपुर में 26वीं वाहिनी पीएसी के F दल में आरक्षक के पद पर तैनात किया गया है।


6 जुलाई 2021 को सीओ कृपाशंकर ने पारिवारिक कारणों का हवाला देकर छुट्टी मांगी थी। छुट्टी मिलने के बाद, कृपाशंकर ने अपने सभी मोबाइल नंबर बंद कर दिए और अपने घर नहीं पहुंचे। परिजनों को जब उनके नंबर बंद मिले तो उन्होंने पुलिस थाने में पूछताछ की, जहां उन्हें बताया गया कि कृपाशंकर छुट्टी लेकर घर गए हैं। परिजनों ने पुलिस से मदद मांगी, जिसके बाद पुलिस ने कृपाशंकर की खोज में सर्विलांस टीम को लगाया।


सर्विलांस की मदद से पता चला कि कृपाशंकर का मोबाइल नेटवर्क कानपुर के एक होटल में आखिरी बार एक्टिव था। पुलिस जब उस होटल में पहुंची, तो उन्हें कृपाशंकर एक महिला सिपाही के साथ संदिग्ध हालत में मिले। होटल के सीसीटीवी फुटेज में भी यह पुष्टि हुई कि कृपाशंकर और महिला सिपाही होटल में एक साथ दाखिल हुए थे। पुलिस ने सबूत के तौर पर यह वीडियो क्लिप भी प्राप्त की और शासन को इस पूरे मामले की रिपोर्ट भेजी।


पूरी जांच के बाद, पुलिस प्रशासन ने कृपाशंकर को डिप्टी एसपी के पद से हटाकर सिपाही के पद पर डिमोट कर दिया है। अब उन्हें गोरखपुर में 26वीं वाहिनी पीएसी के F दल में आरक्षक पद पर तैनात किया गया है।


यह घटना उत्तर प्रदेश पुलिस में अनुशासन और नैतिकता के महत्व को दर्शाती है। पुलिस प्रशासन द्वारा की गई यह कार्रवाई यह संदेश देती है कि किसी भी प्रकार के अनैतिक व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Related News
thumb

आईएएस अनुपमा आनंद को रायपुर में मिली पहली पोस्टिंग

2023 बैच की आईएस सुश्री अनुपमा आनंद को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली पोस्टिंग मिली है। 15 अप्रैल 2024 को सुश्री अनुपमा आनंद ने सहायक कलेक्टर ...


thumb

UPSC 2022 की टॉपर इशिता को जौनपुर में मिली पहली पोस्टिंग

UPSC 2022 की टॉपर IAS इशिता किशोर को जौनपुर में पहली पोस्टिंग मिली है। 9 अप्रैल 2024 को इशिता किशोर ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से मुलाकात की थी।...


thumb

भाजपा विधायक की दुल्हनिया बनेगी राजस्थान मूल की IAS परी बिश्नोई

वर्ष 2023 के दिसंबर माह में खूबसूरत आईएएस अधिकारी परी बिश्नोई और भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई की शादी चर्चा का विषय बन गई है। इस खूबसूरत युगल के वैवाह...


thumb

IPS संतोष मिश्रा बने दुलहा, मजिस्ट्रेट मीता संग रचाई शादी

28 फरवरी 2023 को IPS संतोष मिश्रा ने मजिस्ट्रेट मीता पांडेय के साथ भारतीय परम्परा के अनुरूप शादी की। IPS संतोष मिश्रा और मजिस्ट्रेट मीता पांडेय की ...


thumb

प्रदीप कुमार जेना ओडिशा राज्य के नए मुख्य सचिव बने

वरिष्ठ IAS प्रदीप कुमार जेना (Pradeep Kumar Jena) को ओडिशा का अगला मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। वह सुरेश चंद्र महापात्रा का स्थान लेंगे, जो 28 फ...