सोशल ऑडिट से कार्यों की गुणवत्ता में होगा सुधार : विमल कुमार

29-June-2024

वाराणसी । सोशल ऑडिट से कार्यों की गुणवत्ता में सुधार होगा। उक्त बातें जिला ग्राम्य विकास संस्थान, परमानन्दपुर में चल रहे पांच दिवसीय मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी) विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिला प्रशिक्षण अधिकारी विमल कुमार सिंह ने कही। उन्होंने कहा की सोशल ऑडिट के दौरान सूचनाओ को संकलित करना सबसे जरूरी कार्य होता है। सोशल ऑडिट से योजनाओं में पारदर्शिता बनी रहेगी।   

वहीं मास्टर ट्रेनर सुरेश पाण्डेय द्वारा प्रशिक्षुओं को मनरेगा के अंतर्गत शिकायत निवारण तंत्र के बारे में जानकारी दी गई। इसी क्रम में मास्टर ट्रेनर राधेश्याम यादव ने प्रतिभागियों को सोशल ऑडिट की प्रक्रिया तथा चुनौतियों पर जानकारी दी। प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में प्रतिभागियों द्वारा समूह प्रस्तुतिकरण के माध्यम से पांच दिनों का फीडबैक दिया गया। अन्त में जिला प्रशिक्षण अधिकारी एवं प्रशिक्षण टीम द्वारा सभी प्रतिभागियों को ग्रुप फोटोग्राफ वितरित कर सत्र का समापन किया गया।

इस अवसर पर सत्र प्रभारी अमरनाथ द्विवेदी, सुरेश तिवारी, रिटायर्ड आचार्य शिवप्रकाश, राज्य प्रशिक्षक के.एल. पथिक, ब्लॉक सोशल ऑडिट कोआर्डिनेटर अपर्णा सिंह, सोशल ऑडिट टीम के सदस्य आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, शशिकांत भास्कर, सोनी गौतम, नगीना देवी, सुनीता शर्मा, अनिल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, शिवबाबू, ज्ञानचंद वर्मा, राजीव कुमार, ममता देवी, सुरेश कुमार, रानी देवी, अनुराधा विश्वकर्मा, मुन्नी देवी, ममता पाण्डेय, कुसुम शर्मा, संतोष कुमार, राजनाथ भारती, रमाशंकर बिंद, अनिल कुमार पाल, राजेश कुमार, आरती देवी, मुरलीधर, अमरनाथ, जितेन्द्र प्रसाद, शोभनाथ, सरोज बाला, बेचन राम, पुष्पा देवी, विजय कुमार सिंह, अजय कुमार, चंद्रावती देवी, किशोर, पारसनाथ प्रसाद, अहिल्या देवी, नीरज कुमार सिंह सहित जनपद चन्दौली के विकास खंड धानापुर और चन्दौली सदर से तथा जनपद वाराणसी के विकास खंड बड़ागांव और काशी विद्यापीठ से चयनित सोशल ऑडिट टीम के 126 सदस्यों ने प्रतिभाग किया।


Related News
thumb

ओमकार राणा प्रतापगढ़ के नये डीआईओएस नियुक्त

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल के तहत ओमकार राणा को प्रतापगढ़ जिले का नया जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) नियुक्त किया है। ...


thumb

योगी सरकार ने 30 जिलों में बदले बेसिक शिक्षा अधिकारी

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले 30 जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारियों (BSA) का तबादला किया है। यह निर्ण...


thumb

प्रतापगढ़ में किसान के बेटे की निर्मम हत्या, शव पेड़ से बांधकर छोड़ा

महेशगंज थाना क्षेत्र के गरीबपुर गांव में एक हृदयविदारक घटना घटी, जिसमें खेत की रखवाली कर रहे किसान के बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई और उसका शव पेड़...


thumb

हैंसी गोलीकांड में मुठभेड़ के बाद अंतर्राज्यीय अपराधी गिरफ्तार

थाना मान्धाता क्षेत्र के हैंसी परजी में पति-पत्नी पर फायरिंग कर घायल करने वाले अंतर्राज्यीय शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ में धर दबोचा। नवागत एस...


thumb

164 वर्ष बाद अंग्रेजों के कानून से मुक्त हुआ भारत: महेश कुमार गुप्ता

प्रतापगढ़ के विशेष लोक अभियोजक महेश कुमार गुप्ता ने कहा है कि 1 जुलाई 2024 से भारत ने भारतीय दंड संहिता 1860 की जगह भारतीय न्याय संहिता 2023 को अपन...


thumb

मनोज कुमार सिंह बने उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव

उत्तर प्रदेश प्रशासन में 30 जून 2024 को एक महत्वपूर्ण बदलाव हुआ है। 1988 बैच के आईएएस अधिकारी मनोज कुमार सिंह को प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त क...