मेरठ में दरोगा को गोली मारने वाले बदमाश को पुलिस किया ढेर

03-February-2024

मेरठ, 3 फरवरी 2024। उत्तर प्रदेश में मेरठ के कंकरखेड़ा में 11 दिन पहले मुन्नेश सिंह कसाना कमांड पोस्ट पर फायरिंग करने वाले बदमाश को पुलिस ने शनिवार 3 फरवरी 2024 की रात मुठभेड़ में मार गिराया। मुठभेड़ में मारे गए अपराधी का नाम विनय वर्मा बताया गया है। बताया गया कि पुलिस और बदमाशों के बीच करीब एक घंटे तक मुठभेड़ चली। वहीं, मुठभेड़ में कांस्टेबल सुमित चपराना भी घायल हो गए। पुलिस मृतक अपराधी के अन्य साथियों की तलाश में भी छापेमारी कर रही है।


पुलिस के मुताबिक, दो दिन पहले पुलिस ने अपराधी विनय वर्मा पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। विनय वर्मा कंकरखेड़ा थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित था। 23 जनवरी 2024 की रात को बुलंदशहर के खुर्जा निवासी मोहर सिंह सोनू सैनी की किराए पर ली गई सेंट्रो कार से शादी समारोह में शामिल हुए थे। सोनू कार में सो गया, जबकि तीन बदमाशों ने उस पर बंदूक तान दी और कार लूट ली।


जानकारी के मुताबिक, चौकी प्रभारी मुन्नेश सिंह कसाना, इंस्पेक्टर सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल परवेंद्र मलिक, सचिन खैवाल और कांस्टेबल रवींद्र ने गाड़ी में लगे जीपीएस के आधार पर बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया। कई घंटे तक शहर में घूमने के बाद बदमाश सुबह 3.30 बजे श्रद्धापुरी फेस 2 के पीछे लाला मोहम्मदपुर नाले पर पहुंचे।


पुलिस ने अपराधियों की घेराबंदी कर एक को पकड़ लिया। तभी उसके साथियों ने चौकी अध्यक्ष मुन्नेश सिंह के सीने में गोली मार दी। अपराधी भाग गये थे। चौकी प्रभारी को कई दिनों के बाद गाजियाबाद के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। तभी से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी।

Related News
thumb

नितिन उपाध्याय और उसकी गर्लफ्रेंड रेशमा ने 1560 बेरोजगारों से की ठगी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस ने नितिन उपाध्याय और उसकी गर्लफ्रेंड रेशमा को गिरफ्तार किया है। नितिन सुल्तानपुर जिले के चांदा थाना के आनापुर भीख...


thumb

छत्तीसगढ़ में पहली बार नक्सली ठिकानों पर मिला बुलडोजर

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मंगलवार 30 अप्रैल 2024 की सुबह करीब 6 बजे जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। अबूझमाड़ में सुरक्षाकर्मियों ने न...


thumb

चुनाव के दौरान बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे नक्सली : सुंदरराज

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-कांकेर सीमा क्षेत्र के अबूझमाड़ में मंगलवार 30 अप्रैल 2024 को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो महिलाओं समेत दस नक्सली मारे...


thumb

छत्तीसगढ़ में तीन महिला सहित 10 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में तीन महिला सहित 10 नक्सली मारे गए। राज्य के उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय ...


thumb

मिर्ज़ापुर में तहसीलदार के पेशकार ने जहर खाकर की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में तहसीलदार के पेशकार ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। 24 अप्रैल 2024 की सुबह पेशकार के जहरीला पदार्थ निगलने की जानकारी ...


thumb

नगर पालिका परिषद गाजीपुर के ईओ आलोक कुमार ने की आत्महत्या

नगर पालिका परिषद गाजीपुर के ईओ आलोक कुमार ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मूल रूप से आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर...