1.90 करोड़ रुपए के बीमा क्लेम के लिए करवा दी पत्नी और साले की हत्या

30-November-2022

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक पति ने बीमा क्लेम के रूप में 1.90 करोड़ रुपये पाने के लिए अपनी पत्नी और साले की हत्या करवा दी। हत्या का तरीका ऐसा था कि पहले तो पूरा मामला सड़क दुर्घटना का लग रहा था, लेकिन जब पुलिस को जांच में शक हुआ तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने पत्नी और साले की हत्या के आरोप में 38 वर्षीय महेश समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।


पुलिस उपायुक्त वंदिता राणा ने बताया कि 5 अक्टूबर को हरमाड़ा थाना क्षेत्र में कार की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार की मौत हो गई थी। मामले की जांच के दौरान जब पुलिस को हत्या की आशंका हुई तो महेश से सख्ती से पूछताछ की गई। इस पर उसने अपनी 36 वर्षीय पत्नी व साले राजू की हत्या करवाना कबूल किया।


महेश ने इसी साल मई में शालू का 1 करोड़ 90 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा करवाया था। बीमा की शर्त थी कि अगर सड़क दुर्घटना में शालू की मौत हो जाती है तो पैसे महेश को मिलेंगे। पुलिस के मुताबिक महेश और शालू की शादी साल 2015 में हुई थी और 2017 में उन्हें एक बेटी हुई। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ और वे अलग रहने लगे। इसी साल अप्रैल में दोनों ने फिर से साथ रहना शुरू किया। मई में महेश ने शालू का बीमा करवाया था।


शालू को घर लाने के बाद महेश ने उससे कहा कि मैंने मन्नत मांगी थी कि अगर तुम वापस मेरे साथ रहने लगी तो मैं तुम्हें बाइक पर ग्यारह बार हनुमानजी के मंदिर में घुमाने ले जाऊंगा। शालू मान गई, वह मंदिर जाने लगी। महेश ने योजना बनाकर पांच अक्टूबर को शालू को उसके भाई समेत मंदिर भिजवा दिया और दोनों की हत्या करने के लिए पूर्व परिचित बदमाश मुकेश को दस लाख रुपये की सुपारी दी।


साढ़े पांच लाख रुपए एडवांस दिए। योजना के मुताबिक भाई के साथ बाइक पर जा रही शालू को मुकेश ने अपनी कार से टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक से नीचे गिर गए। इसके बाद मुकेश ने दोनों पर कार चढ़ा दी, जिससे उनकी मौत हो गई। शालू की मौत के बाद महेश ने बीमा क्लेम लेने की प्रक्रिया शुरू की, जबकि पुलिस जांच करती रही। महेश, मुकेश, सोनू और राकेश को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है।

Related News
thumb

नितिन उपाध्याय और उसकी गर्लफ्रेंड रेशमा ने 1560 बेरोजगारों से की ठगी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस ने नितिन उपाध्याय और उसकी गर्लफ्रेंड रेशमा को गिरफ्तार किया है। नितिन सुल्तानपुर जिले के चांदा थाना के आनापुर भीख...


thumb

छत्तीसगढ़ में पहली बार नक्सली ठिकानों पर मिला बुलडोजर

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मंगलवार 30 अप्रैल 2024 की सुबह करीब 6 बजे जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। अबूझमाड़ में सुरक्षाकर्मियों ने न...


thumb

चुनाव के दौरान बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे नक्सली : सुंदरराज

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-कांकेर सीमा क्षेत्र के अबूझमाड़ में मंगलवार 30 अप्रैल 2024 को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो महिलाओं समेत दस नक्सली मारे...


thumb

छत्तीसगढ़ में तीन महिला सहित 10 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में तीन महिला सहित 10 नक्सली मारे गए। राज्य के उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय ...


thumb

मिर्ज़ापुर में तहसीलदार के पेशकार ने जहर खाकर की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में तहसीलदार के पेशकार ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। 24 अप्रैल 2024 की सुबह पेशकार के जहरीला पदार्थ निगलने की जानकारी ...


thumb

नगर पालिका परिषद गाजीपुर के ईओ आलोक कुमार ने की आत्महत्या

नगर पालिका परिषद गाजीपुर के ईओ आलोक कुमार ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मूल रूप से आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर...