Join US

यूपीएससी में आल इंडिया रैंक 7 प्राप्त प्रवीण कुमार ने आईएएस अनामिका से रचाई शादी

By
On:
Follow Us

गोरखपुर, 20 फरवरी 2025। यूपीएससी परीक्षा में आॅल इंडिया रैंक 7 प्राप्त कर राष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बनाने वाले प्रवीण कुमार परिणय सूत्र में बंध गए। उनकी शादी अनामिका के साथ हुई, जो स्वयं भी आईएएस अधिकारी हैं और वतर्मान में उत्तराखंड के गढ़वाल जिले में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं। अनामिका बिहार के गोपालगंज की मूल निवासी हैं, जबकि प्रवीण वतर्मान में नालंदा जिले के हिलसा अनुमंडल में एसडीएम के रूप में प्रतिनियुक्त हैं। दोनों अधिकारी 2020 बैच के आईएएस हैं।

शादी समारोह का आयोजन गोरखपुर में किया गया, जिसमें दोनों परिवारों के सदस्य एवं बड़ी संख्या में सिविल सेवा से जुड़े अधिकारी शामिल हुए। विवाह संपन्न होने के उपरांत बुधवार को चकाई में वर-वधु अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, सांसद अरुण भारती, झाझा विधायक दामोदर रावत, देवघर विधायक सुरेश पासवान, पूर्व विधायक सावित्री देवी, झामुमो नेता ओंकारनाथ वर्णवाल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर वर-वधु को सफल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएँ दीं।

समारोह में राजेश वर्णवाल, मोतीलाल वणर्वाल, सुमन वर्णवाल, मुन्ना वणर्वाल, विजय वर्णवाल, रमेश वणर्वाल, राजीव वर्णवाल, दीनदयाल वणर्वाल सहित अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel