शंकर नगर वार्ड 30 में शहीद वीर सावरकर कुटिया का शुभारंभ

20-June-2024

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधनी रायपुर में शंकर नगर वार्ड 30 के बाल उद्यान में शहीद वीर सावरकर के नाम से कुटिया का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा थे। कुटिया का उद्घाटन विधायक पुरन्दर मिश्रा ने नारियल फोड़कर किया। पार्षद प्रतिनिधि राम प्रजापति और स्थानीय नागरिकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर विधायक मिश्रा ने वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए वीर सावरकर के जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस कुटिया के बनने से बारिश के मौसम में आमजन को बैठने की सहूलियत होगी। विधायक मिश्रा ने कहा कि वे सदैव आमजन से जुड़कर कार्य करने का प्रयास करते हैं और इस कुटिया का निर्माण उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम का शुभारंभ भजन की प्रस्तुति से हुआ और ऋत्वि बरडिया ने देशभक्ति कविता सुनाई। तत्पश्चात, उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों ने गीत-संगीत की प्रस्तुति दी। आरएन गुप्ता ने माउथ ऑर्गन से सबका मन मोह लिया। 

इस दौरान प्रमुख रूप से संजय गिजरे, शुभदा गिजरे, एके घोष, आरके शर्मा, राजकुमार तनवानी, आलोक नायक, एसके श्रीवास्तव, जीआर इग्लेकर, जीपी गुप्ता, गोपाल कस्तूरिया, त्रिलोक सिंग सलूजा, सीपी व्यास, जगदीश प्रसाद, शीतल साहू, एआर चंद्राकर, जीजी गोस्वामी, दिलीप नामपल्लीवार, टीनू जोशी, एसके दावड़ा, मूलचंद प्रजापति, डालम प्रजापति, एके डबली, लखन लाल यादव, दिनेश अग्रवाल, केके गिलूरकर, सुनील परेतकर, कुंदन प्रजापति, सीएस चंद्राकर, साधना चक्रवर्ती, सुनीता वंजारे, संतोष मुकेश प्रजापति, मुन्नी प्रजापति, सुनीता नागवंशी, चेतना डाभी, नरेंद्र, ओम अग्रवाल, हरीश सिंघानिया, अजय दुबे, प्रवीण चौधरी, नितिन श्रीवास्तव, अनूप वर्मा, जीतू सिंघानिया, हरीश अग्रवाल, सतीश गुप्ता, चेतन जोशी, श्याम अग्रवाल, जॉन तिमोथी, केटी थॉमस सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित हुए।

इस कुटिया का निर्माण वार्ड के निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा के रूप में किया गया है और यह पहल स्थानीय प्रशासन की आम जनता के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाती है।

Related News
thumb

विश्वसनीयता डिजिटल मीडिया की सबसे बड़ी चुनौती : केजी सुरेश

पूरा विश्व आज पैंडेमिक के साथ-साथ इंफोडेमिक से भी जूझ रहा है। डिजिटल मीडिया के माध्यम से त्रुटिपूर्ण, गलत तथ्यों और तोड़-मरोड़ कर पेश की गई सूचनाओं स...


thumb

मोइली पहुंचे रायपुर, लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा करने की बैठक

कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार की वजह जानने के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है। इस कमेट...


thumb

छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर IPS अफसरों के स्थानांतरण की तैयारी

जानकार सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य सरकार राज्य भर में पुलिस बल के रैंक और फ़ाइल पदानुक्रम में बड़े पैमाने पर बदलाव करने की तैयारी कर रही है। ...


thumb

छत्तीसगढ़ के अगले डीजीपी हो सकते हैं हिमांशु गुप्ता

यदि सूत्रों पर विश्वास किया जाए तो 1994 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हिमांशु गुप्ता को छत्तीसगढ़ के अगले पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त ...


thumb

छत्तीसगढ़ सराफा संघ के चुनाव मेें एकता पैनल के कमल सोनी चुने गए अध्...

छत्तीसगढ़ राज्य के सराफा संघ ने पहली बार निर्वाचन प्रणाली से चुनाव सम्पन्न कराया, जिसमें तीन साल के लिए अध्यक्ष, सचिव, और कोषाध्यक्ष का चयन किया गय...


thumb

बस्तर में नकली नोट छाप रहे नक्सली, एनआईए को भनक नहीं

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों ने अब नकली नोट छापना शुरू कर दिया है। संगठन के बड़े कैडरों ने अपने लड़ाकों को नकली नोट छापन...