98 वर्षों की यात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया

21-June-2024

प्रतापगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपनी 98 वर्षों की यात्रा में व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस यात्रा के दौरान संघ के स्वयंसेवक और कार्यकर्ता समाज के विभिन्न क्षेत्रों में न केवल भाव जागरण कर रहे हैं बल्कि समाज को नेतृत्व भी प्रदान कर रहे हैं। 

मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक अनिल ने संघ की इस यात्रा के महत्व पर प्रकाश डाला। गुरुवार 20 जून 2024 को सड़वा दुबान स्थित बाबू संत बख्श सिंह महाविद्यालय में आयोजित 15 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग के समापन समारोह में अनिल ने कहा कि संघ की 98 वर्षों की यात्रा व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण की ओर निरन्तर अग्रसर है।

अनिल ने कहा कि संघ के स्वयंसेवक कठोर साधना, अनुशासन, ईमानदारी, पारदर्शिता, समरसता, समाज और राष्ट्र को समय देने की प्रवृत्ति जैसे अनिवार्य गुणों का प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। इससे कार्यकर्ता अपने दैनिक संस्कारों में इन गुणों का प्रयोग करके समाज और राष्ट्र के उत्थान के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने को उद्दत रहते हैं।

अनिल ने कहा कि भारत के लिए गर्व का विषय है कि हम छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा स्थापित हिन्दवी साम्राज्य दिनोत्सव का 350वां वर्ष मना रहे हैं। भारत ही नहीं बल्कि विश्व के कई देशों में शिवाजी की गुरिल्ला युद्ध पद्धति कौतुहल का विषय बनी हुई है। उन्होंने बताया कि वियतनाम के राष्ट्रपति के संदेशवाहक के रूप में आए विदेश मंत्री ने सबसे पहले शिवाजी महाराज की समाधि पर जाकर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया था।

मुख्य अतिथि सरदार मंजीत सिंह ने संघ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि व्यक्ति का अस्तित्व राष्ट्र से ही सुरक्षित रहता है। संघ जिस प्रकार से राष्ट्र निर्माण के लिए व्यक्ति निर्माण के ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहा है, उससे निश्चित रूप से समाज और राष्ट्र उन्नति के पथ पर अग्रसर होंगे। उन्होंने बताया कि संघ के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिवर्ष लगभग एक लाख तीस हजार स्वयंसेवक भाग लेते हैं, जिसमें उन्हें विभिन्न अनिवार्य गुणों का प्रशिक्षण मिलता है।

कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथियों द्वारा छत्रपति शिवाजी के चित्र पर पुष्प अर्पण से हुआ। शिक्षार्थियों ने पूर्ण गणवेश में भगवा ध्वज की परिक्रमा कर मान वंदना की। इसके बाद दण्ड, नियुद्ध, पदविन्यास, सामूहिक समता, व्यायाम योग, आसन आदि शारीरिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। घोष वादन करते हुए स्वयंसेवक आकर्षण का केंद्र रहे। 

मंचस्थ अधिकारियों का परिचय वर्ग के सर्वाधिकारी डॉ. अविनाश पाथर्डीकर ने कराया। संघ शिक्षा वर्ग के वर्ग कार्यवाह संजीव जी ने वर्ग प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें बताया गया कि काशी प्रांत के 27 जिलों से 313 शिक्षार्थी आए थे। सभी ने अपने खर्च से गणवेश और मार्ग व्यय पूरा किया। कार्यक्रम का संयोजन मुख्य शिक्षक नितेश जी ने किया और आभार ज्ञापन प्रतापगढ़ विभाग कार्यवाह हरीश जी ने किया।

इस अवसर पर क्षेत्र प्रचारक प्रमुख राजेन्द्र जी, प्रान्त प्रचारक रमेश जी, प्रान्त प्रचारक प्रमुख रामचन्द्र जी, प्रान्त कार्यवाह मुरली पाल जी, बाबू संत बख्श सिंह एजुकेशनल ट्रस्ट के निदेशक डॉ. राकेश सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रेम लता सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related News
thumb

नागेंद्र कुमार मौर्य प्रतापगढ़ के नये समाज कल्याण अधिकारी बने

29 जून 2024 की देर शाम उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में समाज कल्याण अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। चंदौली जिले में लंबे समय से तैनात...


thumb

प्रतापगढ़ ने दबंगो ने मचाया तांडव, दिनदहाडे़ की फायरिंग, नवागत SP क...

प्रतापगढ़ में लंबे समय बाद एक बार फिर दबंगों की दबंगई सामने आयी है. घटना मांधाता थाना क्षेत्र के हैंसी गांव की है. बताया जा रहा है कि यहां चुनावी र...


thumb

सोशल ऑडिट से कार्यों की गुणवत्ता में होगा सुधार : विमल कुमार

सोशल ऑडिट से कार्यों की गुणवत्ता में सुधार होगा। उक्त बातें जिला ग्राम्य विकास संस्थान, परमानन्दपुर में चल रहे पांच दिवसीय मनरेगा, प्रधानमंत्री आवा...


thumb

प्रतापगढ़ में वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर हादसा, तीन की मौत

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के नगर गांव स्थित पावर हाउस के समीप शनिवार 29 जून 2024 को एक दर्दनाक ...


thumb

प्रयागराज में प्रतापगढ़ निवासी भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मिश्र...

प्रयागराज के ममफोर्डगंज इलाके में गुरुवार, 27 जून 2024 की देर रात भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के...


thumb

प्रतापगढ़ में संचारी रोगो तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण सर्वो...

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कैम्प कार्यालय के सभागार में जनपद में 1 से 31 जुलाई 2024 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग अभियान तथा दिनांक 11 से 31 जुलाई के...